भारत को विश्व गुरू बनाने खुलेगे पूरे मध्यप्रदेश में सेवाकेन्द्र  







सहस्त्रवाहु नगर में ब्रम्हाकुमारीज सेवाकेन्द्र का भूमिपूजन संपन्नसंपूर्ण संसार व समाज को सुखी स्वस्थ और समृद्ध बनाने विषय पर हुआ मनन चिंतन।

भोपाल 29 सितम्बर 2019। भारत विश्व गुरु था परन्तु पाश्चात्य सभ्यता के हावी हो जाने के कारण भारतवासियों के अंदर विषय विकारों की भावना आ गई जिसके कारण भारत जो विश्व गुरु था उसने अपनी पहचान खो दी। अब भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने की जरूरत है इसके लिए सबसे पहले भारतवासियों को अपने अंदर खुद के मूल गुणों को पुनः जागृत करना होगा। उक्त विचार  ब्रह्माकुमारीज़ भोपाल ज़ोन की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी अवधेश बहन जी ने सहस्त्रबाहु में ब्रह्माकुमारिज़ के नए सेवाकेंद्र हेतु भूमि पूजन हेतु आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क, क़ानून एवं आध्यात्म मंत्री माननीय पी. सी.शर्मा जी ने कहा कि ब्रह्मकुमारिज़ के कार्यक्रम में आने से आस-पास भगवान की उपस्थिति महसूस होती है यहाँ आकर मैं परमात्मा की शक्ति का साक्षात् अनुभव करता हूँ, मैं ब्रह्माकुमारिज़ के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउन्ट आबू जाकर देखना चाहता हूँ, उन्होंने कहा कि आइए हम सभी समारोह में मिलकर भारत को स्वर्ग बनाने के लिए अंगद के समान मजबूत कदम बढ़ाएं। राजधानी भोपाल की कई महान हस्तियां समारोह में शामिल हुईं ।
♦माननीय दैवी भ्राता श्री पी सी शर्मा जी जनसंपर्क मंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल, और ब्रह्माकुमारीज़ भोपाल ज़ोन की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी अवधेश बहन जी द्वारा एवं सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. डॉ रीना बहन जी द्वारा सैकड़ों ब्रह्मकुमार एवं ब्रह्माकुमारी भाई बहनों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया ।
♦ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सहस्त्रबाहु नगर परिसर में सारे संसार को स्वर्ग बनाने के निमित्त दिव्य भवन के भूमि पूजन समारोह का रंगारंग आगाज रविवार को हुआ।  इस अविस्मरणीय मौके पर सहस्त्रबाहु नगर परिसर को बेहद आकर्षक सजाया गया ।
यह उद्देश्य : सेवाकेंद्र बनाने का उद्देश्य यह है कि होशंगाबाद रोड के आस पास के क्षेत्रों के लोगों को एक ऐसा स्थान मिल सके, जहाँ जाकर वे ध्यान कर सकें। साथ ही यहाँ अनेक जीवनोपयोगी कार्यक्रम आयोजित होंगे। समाज के हर वर्ग के लोगों हेतु विशेष कोर्स के माध्यम से उनके जीवन को श्रेष्ठ बनाने हेतु शिक्षाएं दी जायेंगी। ब्रह्मकुमारिज़ के वरिष्ठ दादियों की क्लास एवं उनकी सीख को भी यहाँ से प्राप्त किया जा सकेगा। सरकार के विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी सहयोग दिया जाएगा जिससे भारत पुनः विश्व गुरु बन सके। कार्यक्रम में संस्था के बच्चों ने सुन्दर सान्स्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के पश्चात ब्रह्माभोजन  का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का कुशल संचालन बी.के. रावेंद्र भाई ने किया।

 

 



 



Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस