गांधी संकल्प यात्रा के माध्यम से देश और समाज में संदेश देंगेः राकेश सिंह


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सामाजिक जनसरोकारों और गांधीजी के सपनों को पूरा कर रही केन्द्र सरकार


सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान को जनआंदोलन बनाए : भगत


                भोपाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, वृक्षारोपण और स्वदेशी को बढावा देने के लिए जो संकल्प भारतवासियों को दिलाया था, उसे केन्द्र की मोदी सरकार योजनाओं और अभियान के माध्यम से पूरा कर रही है। स्वच्छता अभियान और हाल ही में प्रधानमंत्री ने सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत की जो कल्पना की है वह गांधीजी के विचारों को मूर्त्तरूप देने का प्रत्यक्ष प्रमाण है। गांधीजी एक व्यक्ति न होकर एक विचार है और यह विचार जनमानस के बीच पहुंचे, इस पवित्र उद्देश्य को लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती से 31 अक्टूबर के बीच प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में निकलने वाली गांधी संकल्प यात्रा को हमें ऐतिहासिक और उद्देश्यपूर्ण बनाना है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने कही। श्री सिंह शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में गांधी संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने भी यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की।


यात्रा की सफलता हर कार्यकर्ता का दायित्व   श्री राकेश सिंह ने कहा कि लोकसभा क्षेत्रों में गांधी जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकलने वाली गांधी संकल्प यात्रा का नेतृत्व क्षेत्रीय सांसद करेंगे। इस यात्रा की सफलता का दायित्व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं पर है। उन्होंने कहा कि यात्रा का मार्ग क्षेत्रीय और भौगोलिक परिदृश्य से ऐसा हो कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणजन इसमें सहभागिता कर सके। उन्होंने यात्रा के दौरान वृक्षारोपण, स्वच्छता, खादी, स्वदेशी, जैविक खेती को बढावा देने जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा और इन विषयों पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह यात्रा गांधीजी के विचारों को आम जनमानस के बीच पहुंचाने का माध्यम है। उन्होंने यात्रा को लेकर प्रभावी तैयारियां करने की बात पर जोर दिया।


जनसामान्य के मुद्दों को प्रधानमंत्री जी ने आंदोलन बनाया     पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जल संरक्षण, स्वच्छता जैसे सामाजिक मुद्दों को जनआंदोलन बनाया है। प्रधानमंत्री जी ने भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने का जो संकल्प लिया है, उसे हमें जनआंदोलन बनाना है और यह तभी संभव होगा जब इसकी शुरूआत हम अपने घर से और जिला कार्योलयों से करेंगे। उन्होंने कहा कि जनसामान्य से जुडे मुद्दों में समाज को साथ लेकर हमें 'मैं' से लेकर 'हम' तक ले जाना है। श्री भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जिन विषयों को उठाया है, उस दिशा में हमें प्रभावी भूमिका निभानी है। उन्होंने 2 अक्टूबर गांधी जयंती को प्रभात फेरी, वृक्षारोपण, स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त दौड़ के कार्यक्रम आयोजित करने एवं 29 सितंबर को मन की बात कार्यक्रम को पॉलिंग बूथ पर आयोजित करने की बात कही। श्री भगत ने कहा कि गांधी संकल्प यात्रा का शुभारंभ क्षेत्र के प्रबुद्धजन, गांधीवादी विचारक, समाज के वरिष्ठजन के माध्यम से हो। यात्रा के प्रदेश प्रभारी, सांसद एवं प्रदेश महामंत्री श्री विष्णुदत्त शर्मा ने यात्रा की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, पार्टी के जिलाध्यक्ष, सांसद, यात्रा के लोकसभा समन्वयक, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद थे।


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस