Posts

भोपाल के 3 साहित्यकार मथुरा में सम्मानित

Image
भोपाल। तुलसी साहित्य-संस्कृति अकादमी न्यास तथा पं. हरप्रसाद पाठक-स्मृति साहित्य पुरस्कार समिति के संयुक्त तत्वावधान में साहित्यकार सम्मान समारोह 13 अक्टूबर 2019 को मथुरा में आयोजित हुआ। इस अवसर पर भोपाल के तीन साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। जिसमें क्रमशः किरण खोड़के को 'पं. हरप्रसाद पाठक बाल साहित्यश्री', कीर्ति श्रीवास्तव को 'श्रीमती धोरा देवी-स्मृति साहित्य साधिका सम्मान' एवं अनिल अग्रवाल को 'डॉ. वृंदावन दास पंड्या स्मृति सम्मान' से अलंकृत किया गया। सम्मान स्वरूप नकद राशि, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शॉल, पुस्तकें भेंट की गई।

65वीं राज्य स्तरीय शालेय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए ए.आर.एस.ओ. के 29 खिलाडि़यों का चयन 

Image
भोपाल14.10.2019। दिनांक 15 अक्टूबर 2019 से 19 अक्टूबर 2019 तक ग्वालियर (म.प्र.) में आयोजित होने वाली 65वीं राज्य स्तरीय शालेय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में भोपाल संभाग से प्रतिनिधित्व करने के लिए अमर रोलर स्केटिंग ऑर्गेनाईजेशन के 29 खिलाडि़यों का चयन हुआ है। उन खिलाडि़यों की नाम सिद्धि मकोल, अदिति, रिद्धि मकोल, अनिरूद्ध दुबे, शिवोम सिंह बिसेन, संचय सिंह, दक्ष कुंभकार, आर्या मिश्रा, तृतीक्षा शर्मा, श्रुति मेवाड़ा, अस्मी रघुवंशी, आदित्य मेश्राम, अमन जयपुर, आदित्य शर्मा, श्रेयांश कुमार, तेगवीर सिंह, अबित झाजेड़, अयाम शर्मा, सुखप्रीत कौर, आर्या परिधि, वैष्णवी रमन शर्मा, अनुश्री बांके, अदिति शर्मा, अंजने कश्यप, जतिन पुनिया, रोहन माहेश्वरी, ईशा सिंह, साध्या नेनानी, संस्कृति मेवाड़ा हैं। यह सभी खिलाड़ी अर्जुन फिटनेस क्लब व मिनाल रेसीडेन्सी में स्केटिंग कोच अमर भटकर व सहायक कोच अनिल भटकर, राजेन्द्र नाड़कर, प्रशांत टेकाम, संदीप सीडाम एवं सुरेन्द्र बाथम से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। अमर भटकर     सचिव  

पटेल काॅलेज आफ साईं एण्ड टैक्नोलाॅजी में टेक्विप आर.जी.पी.वी. द्वारा मशीन लर्नर फाॅर बिगनर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 

Image
पटेल काॅलेज आफ साईंस एण्ड टैक्नोलाॅजी में टेक्विप आर.जी.पी.वी. द्वारा मशीन लर्नर फाॅर बिगनर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय एवं निजी संस्थान के विद्यार्थिय़ों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. संजीव शर्मा प्रोफेसर आर.जी.पी.वी. एवं डाॅ. अजीत सिंह पटेल प्रो. चांसलर, मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय थे। कार्यक्रम की शुरूआत डाॅ. रजनीश कर्ण डायरेक्टर पटेल काॅलेज आफ साईंस एण्ड टैक्नोलाॅजी ने की जिसमें उन्होंने बताया कि मशीनों का उपयोग आज के युग में कितना महत्तवपूर्ण योगदान दे रहा है और इसके उपयोग द्वारा उद्धयोगिक व्यवसायों को बढाने में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। डाॅ. संजीव शर्मा प्रोफेसर आर.जी.पी.वी. ने मशीन के फायदे बताये। डाॅ. अजीत सिंह पटेल द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में सभी लोग मशीन के इतने आदि हो चुके हैं कि उन्होंने अपने दिमाग का उपयोग करना बंद कर दिया पर वह यह भूलते जा रहे हैं कि दिमाग का उपयोग सही समय पर किया गया तभी हमने मशीनों को बनाया और इसके उपयोग के साथ हमें अपना दिमाग भी उपयोग करना पड़ेगा तभी

स्टेट लेवल स्कूल फुटबाॅल प्रतियोगिता में कैम्पियन के खिलाड़ी चयनित 

Image
एस जी एफ आई द्वारा आयोजित की जा रही हैं प्रतियोगिता भोपाल 12 अक्टूबर 2019। कैम्पियन स्कूल भोपाल के होनहार एवं प्रतिभावान फुटबाॅल खिलाड़ी फरदीन खान और मानव दमभाले का चयन एस जी एफ आई द्वारा आयोजित होने वाली स्टेट लेवल स्कूल फुटबाॅल प्रतियोगिता 2019-20 के लिए हुआ है। यह पाँच दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता 14 से 18 अक्टूबर 2019 तक अंडर 19 बालक वर्ग के लिए छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश में आयोजित की जा रही हैं। हर वर्ष आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में भोपाल संभाग की फुटबाॅल टीम में इस वर्ष मध्यप्रदेश के भोपाल, विदिशा एवं सीहोर जिले से कुल 18 फुटबाॅल खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसमें कैम्पियन के फरदीन खान और मानव दमभाले का नाम भी शामिल हैं। यह दोनों खिलाड़ी कल 13 अक्टूबर को अपने कोच व इस प्रतियोगिता में बालक 19 वर्ष में मैनेजर के रूप में नियुक्त श्री विकास सक्सेना के साथ छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगें। इस प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ियों का चयन पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन व उनकी योग्यता के आधार पर हुआ हैं। यह दोनों खिलाड़ी कैम्पियन स्कूल के शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं कोच श्

12 वी CBSE क्लस्टर में सेंट जोसफ को-एड की शानदार विजय

Image
12 वी सी.बी.एस.ई. क्लस्टर बास्केटबाल प्रतियोगिता जबलपुर के डीपीएस स्कूल में दिनांक 7.10.2019 से 11.10.2019 तक आयोजित की गई जिसमे सेंट जोसफ को-एड स्कूल भोपाल के अंडर 19 बालक वर्ग में शानदार विजय हासिल की सेंट जोसफ के छात्रों ने प्रतियोगिता के शुरूवात से ही शानदार प्रर्दशन करते हुए काइस्ट चर्च स्कूल को 38 – 70 से पराजित किया । सेंट जोसफ को-एड के जय खरे एवं रेहान उद्दीन एवं आकाश भंम्बल, अमिताश रायन पाल ने शानदार प्रर्दशन किया जय खरे ने 35 पाइंट और रेहान ने 22 पाइंट बनाकर सेमी फानल में प्रवेश दिलाया । इसके पश्चात सेमी फानल में सेंट जोसफ को-एड के छात्रो ने एनडीपीएस स्कूल इंदौर को मैच में 30-52 के अन्तर से सेमी फानल मेच जीता उस मैच में भी जय खरे, रेहान उद्दीन ने और आकाश भंम्बल ने शानदार प्रर्दशन किया जिसमें अभिषेक भटेजा ने टीम के लिए डिफेंस से महत्वपूर्ण योगदान किया। टीम को फाइनल में प्रवेश दिलाया जिसमें जय ने 19 अंक और रेहान ने 15 अंको का योगदान किया और फायनल मैच में सेंट जोसफ को-एड ने मेडिकेप्स स्कूल इंदौर को पराजित कर अंडर 19 आयु वर्ग में टीम को विजय दिलाई और सेंट जोसफ को-एड के बालको ने ग

इंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस ड्राइव 16 अक्टूबर 2019 को भोपाल में 

इंटरप्रेन्योरशिप सेल , IIT खड़गपुर एक गैर - लाभकारी छात्र संगठन है , जो भारत में कॉलेज के छात्रों के बीच उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। हम अपनी शुरुआत के 10 वर्षों के भीतर 50 से अधिक स्टार्ट - अप के साथ देश के सबसे सफल उद्यमी संगठनों में से एक हैं। इंटरप्रेन्योरशिप सेल , IIT खड़गपुर हमारे   प्रमुख कार्यक्रमों में से एक , द इंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस ड्राइव (EAD) को प्रस्तुत करने में गर्व महसूस करता है। 2009 में अपनी दीक्षा के साथ , EAD अब 23 शहरों को कवर करने के लिए बढ़ गया है। जब आप देखते हैं तो आप सीखते हैं , इस मूल विचार के साथ , EAD में अतिथि व्याख्यान और कार्यशालाओं की एक श्रृंखला होती है , जिसमें छात्रों को समाज के   प्राप्तकर्ताओं ' से सीखने को मिलता है। इस वर्ष श्री प्रवीण वडालकर ( सीईओ और सह - संस्थापक , टेकाइज़र ), श्री अभिनव सक्सेना ( संस्थापक - ER 4U- ERP समाधान और व्यापार की कला ), श्री शीर्षेंदु भारद्वाज (

चंदेरी-द-मैजिक आफ वीव्स् फैशन शो-2019

Image
चंदेरी हेडलूम पार्क में आयोजित चंदेरी-द-मैजिक आफ वीव्स् फैशन शो-2019 जो कि 11 अक्टूबर को आयोजित हो रहा है में भोपाल शहर की डाॅ रीनू यादव (मिसेज इंडिया इंटरनेषनल-2019) सेलिव्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत करेंगी इसके अलावा चंदेरी साडी के साथ ही चंदेरी कपडे से बनने वाले लंहगा चुनरी, जैकेट, कुर्ता पजामा एवं बच्चों के ड्रेस की प्रमोशन के लिए रैंप वाॅक भी करेंगी। इस शो का आयोजन जिला हथकरघा एवं प्रशिक्षण केन्द्र में होगा। इसके आलावा डाॅ रीनू स्वदेशी वस्त्रों एवं खादी प्रमोशन एवं अन्य कई फैशन शो में शो स्टापर एवं सेलिव्रिटी गेस्ट के रूप में सम्मानित हो चुकी है। इस कार्यक्रम में वांटेड फिल्म की अभिनेत्री महक चहल एवं मिस इंडिया ग्लोब-2016 डिम्पल पटेल भी मौजूद रहेंगी। यह कार्यक्रम डायरेक्ट्रेट आफ हैण्डलूम के सहयोग द्वारा आयोजित हो रहा हैं।