Posts

कामयाबी के पीछे मत भागो, काबिल बनो-कामयाबी पीछे-पीछे आएगी

Image
दीक्षारंभ कार्यक्रम में मंत्री श्री पटवारी ने किया विद्यार्थियों से संवाद   भोपाल : सोमवार, सितम्बर 23, 2019, 18:57 IST उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने आज बी.एस.एस. कॉलेज में 'उन्मुक्त नवदृष्टि' विद्यार्थी दीक्षारंभ कार्यक्रम में नव-प्रवेशित विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। श्री पटवारी ने कहा कि चुनौतियों से भरे जीवन में कामयाबी के पीछे मत भागो, काबिल बनो, कामयाबी आपके पीछे आएगी। उन्होंने 17 कॉलेजों से आए स्नातक प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि कॉलेज का पहला दिन उत्सव के समान होता है। नया वातावरण, नए दोस्त और नए परिवेश में आते ही युवा वर्तमान व्यवस्था में परिवर्तन चाहता है। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें। विपरीत परिस्थिति में युवा निराश न हों, अपनी मेहनत पर भरोसा करें और प्रयास जारी रखें। उत्कृष्टता संस्थान भोपाल के पीयूष शुक्ला के प्रश्न 'प्रदेश के विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए मध्यप्रदेश के ही संस्थानों को अपनायें, ऐसी व्यवस्था

आवश्यक है हिन्दी भाषा की सर्वमान्य स्वीकृति

Image
         मनुष्य के जीवन की भाँति समाज और राष्ट्र का जीवन भी सतत विकासमान प्रक्रिया है । इसलिए जिस प्रकार मनुष्य अपने जीवन में सही.गलत निर्णय लेता हुआ लाभ.हानि के अवसर निर्मित करता है और सुख.दुख सहन करने को विवश होता है उसी प्रकार प्रत्येक समाज और राष्ट्र भी एक इकाई के रूप में अपने मार्गदर्शक.सिद्धांत और नीतियाँ निर्धारित करता हुआ लाभ.हानि का सामना करता है । मनुष्य और समाज दोनों को ही समय-समय पर अपनी नीतियों.रीतियों का उचित मूल्यांकन करते रहना चाहिए । हानि सहकर भी दुराग्रह पूर्वक एक ही लीक पर आँख मूंदकर निरंतर चलते रहना न तो व्यक्ति के हित में होता है और न ही समाज के । अतः पूर्व निर्धारित नीतियों और अतीत में किए गए कार्यों की समीक्षा करना आवश्यक ही नहीं अनिवार्य हो जाता है।                भारत एक लोकतांत्रिक देश है हमारे संघीय ढांचे का आधार बहुमत है जिसमें बहुमत के समक्ष अल्पमत सदा अस्वीकृत होता है, जहां एक भी मत कम रह जाने पर सरकारें गिर जाती हैं, ऐसी व्यवस्था के मध्य पूर्व में यह संविधान संशोधन किया जाना कि ''जब तक एक भी अहिंदी भाषी राज्य विरोध करेगा तब तक हिंदी को राष्ट्रभाषा

इंदौर की बेटी ने  रायपुर में जीता  मिसेज इंडिया सेंट्रल का ख़िताब 

Image
मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने लिया था भाग |    चेन्नई ने आयोजित  सुपर क्लासिक में तीसरा स्थान प्राप्त किया इंदौर | इंसान यदि मन में ठान ले तो  मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों का सामना कर सकता है , ऐसी अनेक चुनौतियां मुझे आगे बढ़ने में घर की सहमति से मिली।  जब मेरी जवाबदारी जैसे बच्चों की पढ़ाई,सासु जी की जवाबदारी समाप्त होने के बाद यह बीड़ा मैंने 2005 से संभाला और आज मैं इस मुकाम पर पहुंच गई हूं ।मैं रायपुर में आयोजित मिसेज इंडिया सेंट्रल की विनर रही हूं और चेन्नई में मैंने 16 सितंबर 2019 की सुपर क्लासिक में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जहां 65 प्रतिभागी थे ,यह एक ऑल इंडिया स्पर्धा थी। जिसमें देश भर से लोग आए थे। मिसेज इंडिया चेन्नई नेशनल में कई राउंड होते हैं जैसे टैलेंट राउंड, डांस, गाना, जिम, स्विमिंग, रेड कारपेट राउंड,ओडीसी डांस, कॉर्पोरेट राउंड, मार्शल आर्ट। यह सब राउंड सुबह 6:00 बजे से रात्रि 2:00 बजे तक चलते रहते हैं। हर किसी को अनेक शौक होते हैं। जो समय आने पर ही पूरे होते है। हमेशा टीवी में मिस फेमिना या मिस इंडिया को देखकर मन में चंचलता रहती थी, कि यहां तक कैसे पहुंचा जा

बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ  ने  लगा दी राहतो की झड़ी : नरेंद्र सलूजा

Image
अतिवृष्टि व बाढ़ पर राजनीति करने वाली भाजपा देख ले कमलनाथ सरकार की नीति व नीयत भोपाल, 23 सितंबर 2019 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि प्रदेश में हुई अतिवृष्टि व बाढ़ पर, राहत में हाथ बंटाने की बजाय, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व भाजपा निरंतर नौटंकी कर रहे थे, लगातार कमलनाथ सरकार को कोसने का काम कर रहे थे, प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने की बजाय उन्हें भड़काने का काम कर रहे थे।मुख्यमंत्री की अपील के बाद भी संकट कि इस घड़ी में प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने की बजाय, राजनीतिक रोटी सेक रहे थे। वह शिवराज जी व भाजपा यह देख ले कि आज मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के मंदसौर-नीमच दौरे के बाद सरकार की नीति व नियत स्पष्ट हो गई है। मुख्यमंत्री ने इन इलाकों में प्रभावित परिवारों के लिए राहतों की झड़ी लगा दी है। सलूजा ने बताया कि आज तक के इतिहास में कभी भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए इतनी तत्परता से ना राहत के काम हुए हैं और ना राहतों की घोषणा हुई है। भाजपा सरकार में बेमौसम बरसात व ओला के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपनी जिम्मेदारी से

हनी ट्रैप खुलासे पर भाजपा को साँप क्यों सूँघ गया है : नरेंद्र सलूजा

Image
क्यों तमाम बड़े भाजपा नेताओ ने इस मामले में मौन धारण कर रखा है ? सीबीआई जांच की पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मांग, व्यापामं जैसा इस मामले का हश्र करना तो नहीं है भोपाल, 23 सितंबर 2019 मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि पिछले दिनों उजागर हुए हनी ट्रैप मामले पर तमाम भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध रखी है , ऐसा लग रहा है कि इस खुलासे के बाद उनको सांप सूंघ गया है, कोई भी बड़ा भाजपा नेता इस मामले पर मुंह खोलने को तैयार नहीं है, सभी ने मौन धारण किया हुआ है। अब तो यह स्पष्ट भी हो चुका है कि इस कांड की एक आरोपी महिला भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की कार्यसमिति की सदस्य रही है, जिम्मेदारी वाले पद पर वो वर्षों तक रही है। तमाम भाजपा नेताओ के नाम इस मामले में उछल रहे है। भाजपा नेताओ के मौन के पीछे लगता है, यही कारण है। सलूजा ने बताया कि आज पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस पूरे मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि सीबीआई को जाँच सौंप कर इस कांड का भी वो व्यापम जैसा हश्र करवाना चाहते हैं। क्योंकि सभी को पता है दिल्ली में

अंत्योदय और सेवा कार्यों के साथ 25 को मनाएंगे पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

                भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अपने पितृपुरुष और अंत्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितम्बर को मनाएगी। इस अवसर पर बूथ स्तर तक अंत्योदय एवं सेवा के कार्य होंगे।  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने 21 सितम्बर को वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई चर्चा के दौरान प्रदेश पदाधिकारियों को आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों के बारे में निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों के अनुसार 25 सितम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती सेवा कार्यों के साथ मनाई जाएगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का संकल्प लिया है। इस पर अमल करते हुए पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ स्तर पर एक शैक्षणिक परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लेंगे। इसके अलावा पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सभी विचारधाराओं के महापुरूषों की प्रतिमाओं के आसपास स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। (लोकेन्द्र पाराशर)   प्रदेश मीडिया प्रभारी 

युवा संसद प्रतियोगिता में सेंट पाॅल्स को द्वितीय स्थान

Image
देश के युवा वर्ग में लोकतंत्र की प्रतिष्ठा और उसकी जड़ें मज़बूत करने के उद्देश्य से पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ के तत्वावधान में आयोजित युवा संसद अंतरशालेय प्रतियोगिता में सेंट पाॅल्स को-एड विद्यालय, आनंद नगर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियागिता में सार्थक गौर, चितनैन कौर, उदय रहंगडाले, प्रियंशी शर्मा, दीक्षा चैकसे को विशेष दक्षता पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। श्रेष्ठ वक्ता के रूप में सम्मानित सार्थक गौर को दिल्ली स्थित संसद भवन में लोक सभा की प्रत्यक्ष कार्यवाही देखने का सुअवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर प्राचार्य फादर जाॅनसन थरनी ने सभी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।