उपाधि एक ऐसा पड़ाव है, जहां से आपकी मंजि़ल शुरू होती है - राज्यपाल

मानसरोवर डेण्टल कॉलेज में सातवें स्नातक एवं द्वितीय स्नातकोत्तर दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन



मानसरोवर डेण्टल कॉलेज के सातवें स्नातक एवं व्दितीय स्नातकोत्तर दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन मानसरोवर डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर में किया गया। समारोह में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को अवार्ड से नवाज़ा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी, कार्यक्रम के सम्माननीय अतिथि चिकित्सा षिक्षा, संस्कृृति एवं आयुष विभाग मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ जी, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी जी, विधायक कालापीपल श्री कुणाल चौधरी जी, मंचासीन मध्यप्रदेष आयुर्विज्ञान विष्वविद्यालय, जबलपुर के कुलपति डॉ. टी.एन. दुबे, चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखने वाले मुम्बई से पधारे गेस्ट्रो एन्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. संजीव खन्ना जी, मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट््यूशन्स के सी.ई.डी. श्री गौरव तिवारी जी एवं डेण्टल कॉलेज के डीन डॉ. बी. गुरूदत्त नायक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल ने डिग्री प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जो उपाधि प्राप्त की है ये एक पड़ाव है, यहां से आपकी मंजिल शुरू होती है। आपकी मंजिल का उद््देश्य यह है कि  अब तक समाज ने आपको जो अब तक दिया है, उसे आप किस तरह से समाज को लौटा सकें। उन्होने मानसरोवर कॉलेज के बारे में कहा कि एक तरफ यह देख कर खुशी होती है कि यह एक महाविद्यालय है जो शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है वहीं दूसरी तरफ यू.जी.सी. की रिपोर्ट के मुताबिक उच्च शिक्षा में कई कॉलेज बंद होने की कगार पर हैं। यह आर्थिक अभाव के कारण नही बल्कि इस लिए है कि उन कॉलेजो में बच्चे नही जाते है उनमें अनुशासन नही है, गुणवक्ता नही है। बच्चे ऐसे संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य का निर्माण नहीं कर पाते। अतः सभी को शिक्षा की गुणवक्ता पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि जब एक संकल्प समाज ले लेता है तो हमारा समाज बदलने लगता है अभी हमारे समाज ने संकल्प लिया है कि बेटी पढाओ बेटी बचाओं हम देख रहे है कि आज समाज में बेटियां कहा से कहा पहुॅच रही है, रोज नयी उचांईयों को प्राप्त कर रही है। 
उन्होने कहा कि दीक्षांत समारोह एक ऐसा आयोजन है जहां एक स्नातक को उसकी  तपस्याा एवं त्याग का, उसकी योग्यता के रूप में सम्मानित किया जाता है, जिससे वह अपनी दक्षता से समाज को निरोगी रख सके, एवं समाज के प्रति अपने दायित्व को पूर्ण शक्ति एवं जवाबदारी के साथ निर्वहन कर सकें और समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं प्रतिबद्ध कर सकें।
इसी क्रम में सम्माननीय अतिथि चिकित्सा शिक्षा, संस्कृृति एवं आयुष विभाग मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ जी ने कहा कि संस्था सीढ़ी दर सीढ़ी आगे बढ़ रही है और निजि संस्थाओं के आगे बढ़ने में कहीं न कहीं प्रदेश का भी हित होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की काफी कमी है इसलिए सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की सेवा का एक वर्ष अनिवार्य किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।  
उद््बोधन के इसी क्रम में उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी जी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भरोसा कायम करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जिसे मानसरोवर ग्रुप ने बखूबी निभाया है। उन्होंने उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि एक डॉक्टर सेवा के भाव से जीता है तब जाकर अपने प्रोफेशन में सम्मान पाता है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी अपने क्षेत्र में काफी आगे जाएंगे। 
इसी क्रम में एम.पी.एम.एस.यू. के कुलपति डॉ. टी.एन. दुबे जी ने कहा कि डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है और आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप समाज को कुछ लौटा सकें। कार्यक्रम मे उपस्थित मानसरोवर ग्रुप के सी.ई.डी. गौरव तिवारी जी ने कहा कि दीक्षांत समारोह एक विशेष दिवस होता है, जिसमें विद्यार्थी जीवन की वर्षो की तपस्या एवं लगन का परिणाम प्रतिबिंवित होता है, सभी युवा चिकित्सकों को मैं दीक्षांत पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हॅू। याद रखें मित्रों यह अंत नही अपितु अभी तक परिवार एवं समाज में आपने जो भी साधन संसाधन प्राप्त  किऐ है उन्हें अपने अर्जित जान का सर्वोत्तम उपयोग करते हुए समाज को लौटाने का अवसर आपको प्राप्त हो रहा है। इसका अपने विवके से सदउपयोग करते हुए अपनी जिम्मेदारी का सतत निर्वहन करें। आज डिग्री प्राप्त कर रहे सभी युवा दन्त चिकित्सकों को मैं मानसरोवर परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाऐं प्रेषित करता हॅॅॅू और मुझे विश्वास है कि अपने ज्ञान का उपयोग आप व्यापक राष्ट्र हित मे करेगें। 
वहीं मानसरोवर डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बी. गुरूदत्त नायक जी ने कहा कि ये आपकी जिंदगी का एक बदलता हुआ लम्हा है जिसके लिए मैं आप सबको बधाई देता हूं। मुझे खुशी है कि आज डिग्रीधारियों में यहां लड़कों से ज्यादा लड़कियों की संख्या नजर आ रही है ये कहीं न कहीं महिला सशक्तिकरण को भी दर्शाता है। इस दौरान बैंड की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विषय विषेषज्ञ, फैकल्टी मेंबर्स, विद्यार्थी और उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे। 


 


    


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस