राधारमण के 6 विद्यार्थियों ने जीपैट2020 क्वालिफाई किया

ईशा लिंगायत ने आल इंडिया 37वीं रैंक प्राप्त की



भोपाल। राधारमण काॅलेज आफ फार्मेसी ,राधारमण इन्स्टीट्यूट आफ फार्मेसी एंड साइंस  के छह विद्यार्थियों ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट यानि जीपैट 2020 की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। एआईसीटीई के अंतर्गत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा इस परीक्षा का आयोजन एम फार्मा में कोर्स में एडमिशन तथा स्काॅलरशिप के लिए लिया जाता है। इस वर्ष इस परीक्षा में देश के विभिन्न फार्मेसी काॅलेजों के 48,360 विद्यार्थी शामिल हुए थे।  एआईसीटीई, नईदिल्ली एवं फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया से मान्यता प्राप्त राधारमण काॅलेज आफ फार्मेसी की ईशा लिंगायत आल इंडिया में 37 रैंक के साथ काॅलेज की मेरिट लिस्ट में प्रथम आईं। वहीं मनीष बरनवाल एआईआर 141 के साथ दूसरे व एसकेएम सईद 273 रैंक के साथ तीसरे स्थान पर आए। इसी प्रकार 750 रैंक के साथ आदर्श कुमार राय चौथे तथा 773 रैंक के साथ देवेन्द्र कुशवाह ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। काॅलेज के डायरेक्टर शैलेन्द्र लारिया ने बताया कि वर्ष दर वर्ष समूह के विद्यार्थी इस प्रतिष्ठित परीक्षा को उत्तीर्ण कर देश के जाने माने फार्मेसी काॅलेजों में एम फार्मा कोर्सेस में दाखिला व स्काॅलरशिप पा रहे हैं।
समूह के दूसरे फार्मेसी काॅलेज राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी एंड साइंस के के डायरेक्टर डाॅक्टर लवकेश ओमरे ने बताया कि उनके काॅलेज के सचिन मेतांगले ने एआईआर 833 के साथ इस परीक्षा में सफलता पाई।
समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि पढ़ाई के प्रति गंभीरता एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स के मार्गदर्शन के चलते यह सफलता अर्जित हो रही है। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।  














Prakash Patil


Media Relations Officer














 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस