ओपन ग्रुप में खेल संदेश और कार्पोरेट ग्रुप में पीएण्डजी जीते

आरएनटीयू चैंपियन्स ट्राफी 2020 



भोपाल, 13/02/2020। रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी आयोजित ओपन ग्रुप क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2020 का मैच आज जीआईए इलेवन विरुद्ध खेल संदेश के मध्य बाबेअली ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें खेल संदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जीआईए की टीम निर्धारित ओवर में बल्लेबाजी करते हुए श्रीजय ने 33 गेंदों पर 45 रन, प्रियांषु ने 21 गेंद पर 32 रन, संकल्प ने 16 गेंद पर 12 रन की बदौलत 4 विकेट पर 136 रन बनाए। खेल संदेश से गेंदबाजी करते हुए आदित्य गर्ग ने 4 ओवर में 1 मेडन और 21 रन देकर 3 विकेट, जीतेन्द्र ने 23 रन देकर 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खेल संदेश की टीम मात्र 16.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 137 रन बना कर मैच अपने नाम किया। खेल संदेश से बल्लेबाजी करते हुए निखिल यादव ने 50 गेंदों में 55 रन और अखिल यादव ने 32 बाल पर 44 रन बनाए। खेल संदेश ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ दी मैच खेल संदेश के आदित्य गर्ग (4 ओवर में 1 मेडन और 21 रन और 3 विकेट) को दिया गया। 
कार्पोरेट ग्रुप में पीएण्डजी विरुद्ध डिजियाना के मध्य आरएनटीयू ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें पीएण्डजी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डिजियाना की टीम के बल्लेबाज शिवांष ने 34 गेंद पर 31 रन, गौतम ने 24 गेंद पर 28 रन, अनुराग ने 20 गेंद पर 15 रन बना कर 122 रन का लक्ष्य दिया। पीएण्डजी से गेंदबाजी करते हुए राम ने 12 रन देकर 3 विकेट, किशोर ने 33 रन देकर 2 विकेट, अभिषेक ने 13 रन देकर 1 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएण्डजी की टीम ने 18.4 ओवर में 6 विकेट पर 123 रन बना कर मैच अपने नाम किया। पीएण्डजी के प्रदीप ने 32 बाल पर 41 रन, साजिद ने 17 गेंद पर 14 रन और किशोर ने 22 गेंद पर 13 रन बनाए। डिजियाना से गेंदबाजी करते हुए पुष्पेन्द्र ने 11 रन देकर 2 विकेट, शिवांष ने 17 रन देकर 2 विकेट और नवीन ने 14 देकर 1 विकेट लिया। पीएण्डजी की टीम 4 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ दी मैच किशोर मराठे (13 रन और 2 विकेट) रहे।


कल खेले जाने वाला मैच (14 फरवरी 2020)- 
कॉलेज ग्रुप का फाईनल मुकाबला
प्रातः 9ः00 बजे आरएनटीयू मैदान
आरएनटीयू विरुद्ध कैरियर कॉलेज के बीच खेला जाएगा


 जनसंपर्क विभाग
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट