मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के कृषि विभाग द्वारा विद्यार्थीयों को CIAE भ्रमण कराया


मध्यांचल प्रोफेशलन विश्वविद्यालय के कृषि विभाग द्वारा CIAE भ्रमण कराया गया जिसमें विभाग के 65 विधार्थी व विभाग शिक्षक महेन्द्र जाडि़या, प्रमोद वर्मा, आकाश चौधरी, महेश कीर के द्वारा विधार्थीयों का मार्गदर्शन किया गया। विधार्थीयों का CIAE भ्रमण का विशेष उद्देश्य विधार्थीयों को कृषि विषय से संबंधित सफल लोगों से साक्षात्कार करवाना था, CIAE लगभग (बिहार सरकार के 51 ADA) से विधार्थीयों को मिलवाया गया जिसमें विधार्थीयों को खुला मंच प्रदान किया की वह यह समझ सकें कि कृषि विषय से जुड़कर वह आगे क्या कर सकते हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में किस प्रकार सफलता प्राप्त की जा सकती है सरकारी पदों की पूर्ण जानकारी विधार्थीयों को प्रदान की गई। विधार्थीयों के प्रयोगात्मक प्रश्नों को ध्यान में रखते हुए फार्म मशीनरी, पॉली हाउस, ग्रीन हाउस के साथ-साथ अनुसंधान प्रयोगों को भी समझाया गया जिससे विधार्थीयों का रूझान अनुसंधान की और भी हो। विधार्थी जीवन में सफल वैज्ञानिको से साक्षात्कार भविष्य यात्रा में मील का पत्थर साबित होता है। विश्वविद्यालय के प्रो. चान्सलर डॉ. अजीत सिंह पटेल ने कहा कि इस प्रकार की गतीविधियां छात्रों को भविष्य में बहुत मददगार साबित होती हैं इसलिए विश्वविद्यालय में ऐसी गतीविधियां होती रहनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में डीन कृषि विभाग डॉ. जी.एस. चौहान के द्वारा वरिष्ठ वैज्ञानिक को विश्वविद्यालय प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। तथा विश्वविद्यालय एडमीशन ईकाई के द्वारा सभी ADA वैज्ञानिकों को सम्मान डायरी प्रदान की गई अंत में डॉ. चौहान सर के द्वारा CIAE सभी वैज्ञानिकों को आभार उद्भोदन दिया गया। 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस