ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ नीलम पार्क में करेगा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
भोपाल । मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंतेश्वर डोंगरे ने बताया कि मध्य प्रदेश के समस्त कोटवार अपनी नियमितीकरण की मांग और भूमि स्वामी को हक देने की मांग को लेकर 14 फरवरी 2020 को भोपाल के नीलम पार्क में धरना प्रदर्शन जेल भरो आंदोलन करेंगे । आगे उन्होंने बताया कि कोटवारों की नियमित करने एवं भूमिस्वामी हक की मांग की फाइल वचनपत्र आयोग में लगभग 45 दिन से जमा की जा चुकी है किंतु आज पर्यंत तक निराकरण नहीं किया गया है, जिससे कोटवार समुदाय में असंतोष और भारी निराशा है। आगे संघ के प्रदेश अध्यक्ष इन्तेश्वर डोंगरे ने बताया कि संघ द्वारा शासन से मांग की गई है कि उन्हें जल्द से जल्द नियमित किया जावे ।यदि इसमें विलंब है तो भूमिहीन को 15000 एवं भूमिधारियों को 8000 दिए जाएं। अगर शासन 14 फरवरी के पूर्व यदि निराकरण नहीं करता है तो धरना देकर जेल भरो आंदोलन संघ के सभी ग्राम रक्षक कोटवारों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन द्वारा 15000 एवं 8000 के साथ मात्र 3 एकड़ भूमि पर भूमि स्वामी के आदेश किए जाएंगे । जिससे कोटवार संघ मे संतोष नहीं है । उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को होने वाले धरना प्रदर्शन एवं जेल भरो आंदोलन में उपस्थित होने की अपील सभी मप्र के कोटवारों से संघ के उपाध्यक्ष रामभरोसे लाल, के के चौरसिया महामंत्री, जगत मेहरा , राम अवतार परमार कोषाध्यक्ष , मधुकर बारमाटे, दीपक मेहर आदि संघ के अन्य पदाधिकारियों एवं समस्त सदस्यों ने भारी संख्या में सभी से उपस्थित होने की अपील की है।
इंतेश्वर डोंगरे
प्रदेश अध्यक्ष
मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ।