कोटक महिंद्रा बैंक स्टार्टअप कॉन्क्लेव – आईबिलीव का आयोजन 08 फरवरी को

भोपाल 05 फरवरी 2020: कोटक महिंद्रा बैंक-स्टार्टअप कॉन्क्लेव - आई बिलीव का आयोजन 08 फरवरी 2020 को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होटल नूर उस सबह पैलेस में होगा। इस इवेंट का उद्देश्ये है की लघु उद्योग पतियों, उद्यमियों और स्टार्टअप्स को एक ऐसा प्लेटफार्म दिया जा सके जिससे वो अपने सक्सेस के मूल मंत्र जान सके और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा सीख सके।


इस इवेंट का कांसेप्ट और एक्सेक्यूसन, आउट कम्स डिलीवर्ड ने करा है, जिसकी को-फाउंडर , मूमल सिसोदिया ने बताया की ये इस इवेंट का आठवा एडिशन है जिसके द्वारा वे इंटरप्रेन्योर कम्युनिटी को प्रमोट कर रहे हैं।


इवेंट में ये इंडस्ट्री एक्सपर्ट स्पीकर प्रस्तुत होंगे -


1 |श्री राजीव अग्रवाल – प्रेजिडेंट, एसोसिएशन ऑफ आल इंडस्ट्रीज, मंडीदीप


वे बताएंगे की लीडरशिप और टीम बिल्डिंग का कितना महत्व है बिजनेस ग्रोथ के लिए


2 |सुश्री भक्ति शर्मा – सरपंच, बरखेड़ी अब्दुल्लाह


भक्ति जी बताएंगी की महिलाओ की क्या भूमिका है लीडरशिप रोल्स में और उद्यमियों के लिए ग्रास रुट लेवल पे बिजनेस ग्रोथ के लिए कितनी ओप्पोर्तुनिटीज हैं3 ।श्री प्रदीप कंबरेलकर – एमडी, विजन एडवाइजरी


3 ।श्री प्रदीप कंबरेलकर – एमडी, विजन एडवाइजरी सर्विसेज (पि) लिमिटेड


ये बाटेंगे की बिजनेस में रेगुलर आने वाले चैलेंजेज को कैसे ओप्पोर्तुनिटी में बदलकर ग्रो करा जा सकता है


4 |सुश्री उमंग श्रीधर – फाउंडर, खदीजी


वे अपनी "फोर्बेस 30 अंडर 30" में लिस्टेड होने तक की जर्नी शेयर करेंगी


इस इवेंट द्वारा एन्त्रेयूशिप की स्पिरिट को सेलिब्रेट किया जाएगा और बढ़ावा दिया जाएगा।


एन्त्रेयूर्स के लिए ये इवेंट फ्री है, लेकिन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है क्यूंकि इनविटेशन के बेसिस पर ही पासेज शेयर किये जाएंगे


रजिस्टरकरें - https://bit-ly/2RZHrh


 


इन्क्वारी या रजिस्ट्रेशन के लिए मेल करें - outcomesdelivered@gmail.com


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस