कैम्ब्रिज असेसमेंट इंग्लिश, यू.के एवं निजी विश्वविद्यालयो के मध्य किये गये अनुबंध की समीक्षा

म.प्र. निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग में कैम्ब्रिज असेसमेंट इंग्लिश, यू.के एवं निजी विश्वविद्यालयो के मध्य किये गये अनुबंध की समीक्षा बैठक  



    कैम्ब्रिज असेसमेंट इंग्लिश, यू.के. की मुख्य कार्यपालन अधिकारी कु. फ्रांसिस्का वुडवर्ड आज 12 फरवरी 2020 को भोपाल आई। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी एवं माननीय उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी जी ने कु. फ्रांसिस्का वुडवर्ड से कैम्ब्रिज असेसमेंट इंग्लिश, यू.के. के साथ हुए एम.ओ.यू. की प्रगति के संबंध में समीक्षा की। इसके उपरांत म.प्र. निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के सेमीनार हॉल में कैम्ब्रिज असेसमेंट इंग्लिष, यू.के. और निजी विश्वविद्यालयों के मध्य हुए एम.ओ.यू. की प्रगति के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति और प्लेसमेंट ऑफिसर उपस्थित थे। अधिकांश विश्वविद्यालयों में टीचर्स ट्रेनिंग का कार्य पूरा हो चुका है। जिन विश्वविद्यालयो में विद्यार्थियो के रजिस्ट्रेशन का कार्य हो चुका है, वहाँ प्रशिक्षण प्रारंभ हो गये है। जागरण लेक सिटी विश्वविद्यालय, भोपाल और ए.के.एस. विश्वविद्यालय, सतना में बिजनेस इंग्लिश सर्टिफिकेशन प्रीलीमिनरी  की परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है। इन प्रयासों से प्रदेश के युवाओं के रोजगार की संभावनायें भी बढेगी। इस अवसर कु. फ्रांसिस्का वुडवर्ड ने ‘यंग इंडियन-वॉट डू दे एस्पायर’ और कल्पेश अमीन ने ‘ट्वंटी फर्स्ट सेंचुरी ऐजुकेशन’ पर सेमीनार दिया। इस अवसर पर म.प्र.निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष, सचिव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी उपस्थित रहे।  


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस