कार्पोरेट ग्रुप में आरएनटीयू, ओपन ग्रुप में आईपीसीए और सेकेंड इनिंग व कॉलेज ग्रुप में माखनलाल जीते

आरएनटीयू चैंपियन्स ट्राफी 2020



भोपाल, 10/02/2020। रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी आयोजित कार्पोरेट ग्रुप क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2020 में आज कार्पोरेट ग्रुप का मैच बाबेअली ग्राउंड पर खेला गया। पहला मैच आरएनटीयू विरुद्ध डीएनएन कॉलेज के मध्य खेला गया। जिसमें आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरएनटीयू ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए। आरएनटीयू से बल्लेबाजी करते हुए सुमित ने 29, विरेन्द्र ने 26 और पियूष ने 24 रन बनाए। डीएनएन से गेंदबाजी करते हुए अर्जन ने 20 रन देकर 4 विकेट, शिवांष ने 34 रन देकर 3 विकेट और अजय ने 21 रन देकर 2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएनएन की टीम पियूष (28/3) और योगेश (19/3) की घातक गेंदबाजी की वजह से डीएनएन की टीम 18 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन ही बना सकी। आरएनटीयू ने यह मैच 31 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ दी मैच आरएनटीयू के पियूश को उनके दोहरे प्रदर्शन (24 रन और 28 रन देकर 3 विकेट) के लिये दिया गया।
कॉलेज ग्रुप का मैच एलएनसीटी विरुद्ध माखनलाल के मध्य आरएनटीयू ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें एलएनसीटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एलएनीटी की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 100 रन ही बना पाई। एलएनसीटी से बल्लेबाजी करते हुए मनीष कुमार ने 33 रन, कृष्णकांत ने 17 रन बनाए। माखनलाल से गेंदबाजी करते हुए विपिन सेन ने 19 रन देकर 3 विकेट, रवि तेजा ने 15 रन देकर 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी माखनलाल की टीम 8 विकेट खोकर 103 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। माखनलाल से बल्लेबाजी करने उतरे आशीष  ने 43 रन बनाए। वहीं एलएनसीटी के गेंदबाज कपिल ने 13 रन देकर 4 विकेट लिये। माखनलाल ने यह मैच 2 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ दी मैच माखनलाल के आशीष को दिया गया। 
ओपन ग्रुप में पहले मैच में आईपीसीए विरुद्ध विजयंत के मध्य बाबे अली ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें विजयंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आईपीसीए की टीम ने मनजीर के 95 रनों और विकास 68 रनों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन का विषाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विजयंत की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी। शुभम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए। आईपीसीए ने यह मैच 41 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ दी मैच आईपीसीए के शुभम (14 रन देकर 5 विकेट) रहे।
वहीं ओपन ग्रुप में दूसरे मैच में सेकेंड इनिंग विरुद्ध सीआरपीएफ के मध्य आरएनटीयू ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें सीआरपीएफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सेकेंड इनिंग की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 179 रन बनाए। अमित और वरुण ने 39 और 32 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीआरपीएफ की टीम मात्र 100 रन पर आलआउट हो गई। सेकेंड इनिंग के गेंदबाज प्रयाग 6 रन देकर 4 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। सेकेंड इनिंग ने यह मैच 79 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ दी मैच सेकेंड इनिंग के प्रयाग (6 रन देकर 4 विकेट) को दिया गया। 


कल खेले जाने वाले मैच (11 फरवरी 2020)- 
    
कॉलेज गुप का मैच
प्रातः 9ः00 बजे आरएनटीयू मैदान
    कैरियर कॉलेज विरुद्ध बीएसएसएस के बीच खेला जाएगा


कार्पोरेट गुप का मैच
दोपहर 12ः00 बजे आरएनटीयू मैदान
    आरएनटीयू विरुद्ध मेट्रोपोस्ट के बीच खेला जाएगा


ओपन ग्रुप के मैच
प्रातः 9ः00 बजे बाबेअली मैदान
    जेएलयू विरुद्ध अलीषा इंटरप्राइजेस के बीच खेला जाएगा


    दोपहर 12ः00 बजे बाबेअली मैदान
    खेल संदेष विरुद्ध माखनलाल के बीच खेला जाएगा


जनसंपर्क विभाग
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट