कार्पोरेट ग्रुप में आरएनटीयू और जेएसडब्ल्यूएस, ओपन ग्रुप में जीआईए जीते

9 फरवरी को कार्पोरेट ग्रुप आरएनटीयू ग्राउंड और ओपन ग्रुप बाबे अली ग्राउंड पर खेला गया मैच



भोपाल, 09/02/2020। रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी आयोजित कार्पोरेट ग्रुप क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2020 में आज दो मैच खेले गए। पहला मैच आरएनटीयू विरुद्ध जी एण्ड जी कॉलेज के मध्य खेला गया। जिसमें आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पी एण्ड जी ने बीस ओवर में 6 विकेट पर 128 रन ही बना पाई। पी एण्ड जी से बल्लेबाजी करते हुए किशोर मराठे ने 44, प्रहलाद ने 19 और नीलम महोरे ने 17 रन बनाए। आरएनटीयू से गेंदबाजी करते हुए मंजीत ने 17 रन देकर 2 विकेट, मनोज ने 14 रन देकर 2 विकेट और वीरेन्द्र ने 6 रन देकर 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरएनटीयू की टीम 1 विकेट खोकर मात्र 12.3 ओवर में 129 रन बना लिये। आरएनटीयू से बल्लेबाजी करने उतरे सतीष अहिरवार ने तेजी से अर्धशतक 51 रन बनाए, पीसी रजक ने 45 रन और रीत्विक चौबे ने 8 रन बनाए। वहीं पी एण्ड जी के गेंदबाज नीलम ने 18 रन देकर 1 विकेट लेने मे सफल हुए। आरएनटीयू ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ दी मैच आरएनटीयू के सतीश अहिरवार रहे।
दूसरा मैच रेयान विरुद्ध जेएसडब्ल्यूएस के मध्य आरएनटीयू ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें रेयान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जेएसडब्ल्यूएस की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 134 रन बनाई।। जेएसडब्ल्यूएस से बल्लेबाजी करते हुए हाजिक ने 36 रन, आर्यन ने 29 रन और सुमित ने 16 रन बनाए। रेयान से गेंदबाजी करते हुए जीशान ने 22 रन देकर 3 विकेट, मजहर ने 29 रन देकर 2 विकेट और कुशर ने 19 रन देकर 1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेयान की टीम 13.1 ओवर में 77 रन पर आलआउट हो गई। रेयान से बल्लेबाजी करने उतरे जीशान  ने 17 रन, दीपक ने 16 रन और पियूष राय ने 15 रन बनाए। वहीं जेएसडब्ल्यूएस के गेंदबाज फजल मीर ने 14 रन देकर 3 विकेट और सुशांत शर्मा ने 27 रन देकर 2 विकेट लिये। जेएसडब्ल्यूएस ने यह मैच 56 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ दी मैच जेएसडब्ल्यूएस के आर्यन (29 रन और 1 विकेट) रहे।
वहीं ओपन ग्रुप में जीआईए विरुद्ध ओल्ड गन्स के मध्य बाबे अली ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें जीआईए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जीआईए की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन बनाई। जीआईए से बल्लेबाजी करते हुए तन्मय पटवर्धन ने 51 गेंदों पर नाटआउट 69 रन बनाए। सौरभ साहू ने 39 गेंदों में 51 रनऔर दुष्यंत ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए। ओल्ड गन्स से गेंदबाजी करते हुए अंकित 29 रन देकर 1 विकेट, राहुल ने 35 रन देकर 1 विकेट और विनय ने 28 रन देकर 1 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओल्ड गन्स 20 ओवर में 5 विकेट खोकर मात्र 122 रन बना सकी। ओल्ड गन्स से बल्लेबाजी करते हुए नितिन विष्वकर्मा ने 17 गेदों पर 29 रन, विनय पाल ने 21 गेंदों पर 19 रन और राहुल चौबे ने 17 गेंदों पर 18 रन बनाए। जीआईए से गेंदबाजी करते हुए अभिमन्यु ने 28 रन देकर 2 विकेट और चिराग ने 12 देकर 2 विकेट लिये। जीआईए ने यह मैच 40 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ दी मैच जीआईए के तन्मय पटवर्धन (51 गेंद पर 69 रन) रहे।
आज खेले जाने वाले मैच (10 फरवरी 2020)- 
कॉलेज गुप का मैच
प्रातः 9ः00 बजे आरएनटीयू मैदान
    एलएनसीटी विरुद्ध माखनलाल के बीच खेला जाएगा


कार्पोरेट गुप का मैच
दोपहर 12ः00 बजे बाबेअली मैदान
    आरएनटीयू विरुद्ध डीएनएन के बीच खेला जाएगा


ओपन ग्रुप के मैच
प्रातः 9ः00 बजे बाबेअली मैदान
    विजयमत विरुद्ध आईपीसी के बीच खेला जाएगा


    दोपहर 12ः30 बजे आरएनटीयू मैदान
    सेकेण्ड इनिंग विरुद्ध सीआरपीएफ के बीच खेला जाएगा


जनसंपर्क विभाग
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस