डॉ. प्रीति म.प्र. साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित


भोपाल। साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् द्वारा शनिवार 08/02/2020 को डॉ. प्रीति प्रवीण खरे को वर्ष 2017 में प्रकाशित कृति ‘निंदिया को पंख लगे’ के लिए ‘प्रादेशिक जहूर बख्श पुरस्कार’ से अलंकृत किया गया। सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शॉल, श्रीफल एवं पुरस्कार राशि 51 हजार श्री नवल शुक्ल निदेशक, म.प्र. साहित्य अकादमी द्वारा भेंट की गई। इस अवसर पर अकादमी के पदाधिकारी गण सहित बाल साहित्यकार श्रीमती कीर्ति श्रीवास्तव, अरविन्द शर्मा, वरिष्ठ रंगकर्मी संजय श्रीवास्तव, नीति श्रीवास्तव, प्रवीण खरे एवं सौरभ श्रीवास उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री नवल शुक्ल जी ने कहा कि इस बाल कविता संग्रह के माध्यम से बाल साहित्य लेखन के मूल उद्देश्य बच्चों के सर्वोत्तमुखी विकास, मानवीय मूल्यों से ओतप्रोत एवं चरित्रवान, युवा पीढ़ी के निर्माण हेतु श्रेष्ठ वातावरण उपलब्ध कराना एवं भारतीय संस्कृति के शाश्वत जीवन मूल्यों की आधुनिक युग में प्रासंगिकता को स्पष्ट करना है, यह संदेश देने की कोशिश की गई है।
 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट