भोपाल हाट में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में बनारसी साड़ीयो की भरमार


भोपाल हाट परिसर में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमि. भोपाल द्वारा दिनांक 09.02 2020 से 24.02.2020 तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो मेला लगा हुआ है। इस एक्सपो के प्रायोजक विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है। स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में अनेक राज्यों के हैण्डलूम स्टॉल लगे हैंं। स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो में यु तो अनेक हेण्डलूम के स्टॉल लगें है उनमें से एक स्टॉल नं. 32 में बनारस से आये बुनकर अफजल ने अपना स्टॉल बनारसी साडीयों का लगाया है जिसमें उनके पास बनारसी साडीयों कि अनेक वैरायटी हैं जिन्हें लोग खुब पसंद कर रहे हैं । बुनकर ने बताया उनके पास बनारसी साड़ीयों में बनारस बटन सिल्क, तन्छुई सिल्क, सिफोन सिल्क, बनारस मसरास सिल्क, मुंगा सिल्क में अनेक साड़ीयां उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 12 सौ रूपये से लेकर 20 हजार रूपये तक है । ग्राहक ममता सक्सेना ने बताया बनारस की साड़ीयां इस बार उन्होने अपनी बहन की शादी के लिये इस एक्सपो से खरीदी है ।


जयपुरी रजाईयों की स्पेशल एक्सपो में बढ़ी मांग


स्पेशल एक्सपो में आये बुनकर ने बताया की उनके स्टॉल में जयपुर की प्रसिद्ध रजाईया जो वजन बहुत हल्की है और सफर के दौरान इन रजाईयो को आसानी से कैरी किया जा सकता है और इन रजाईयों को घर पर ही धोया जा सकता है । अब तक एक्सपो में अनेक रजाईया ग्राहक खरीद चुके है । इन रजाईयों की कीमत आठ सौ रूपये से लेकर पच्चीस सौ रूपये है ।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस