भोज विवि के कुलपति को हटाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने किया  पुतला दहन


भोपाल, 5 फरवरी. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने  भोज विवि पहुंचकर कुलपति जयंत सोनवलकर को हटाए जाने की मांग को लेकर उनका पुतला फूंका. कुलपति पर कई अनियमितताओं को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि कुलपति द्वारा नियम विरुद्ध अवैध नियुक्तियां की गई हैं और इनका नियमतिकरण भी किया गया है. बगैर टेंडर प्रक्रियाओं को अपनाए 
चहेतों को उपकृत करने के लिए शासन के नियमों को ठेंगा दिखा कर ठेके दिए जा रहे हैं और उनका भुगतान किया जा रहा है जिस से विवि एवं शासन को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है. इनके द्वारा निजी संस्थाओं से विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन करवाने का दबाव बनाया जाता है. इनके द्वारा लगातार  न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की जा रही है. एनएसयूआई के अनुसार भोज विवि शिक्षा माफियाओं का गढ़ बन चुका है जिसको खुद कुलपति द्वारा संचालित किया जाता है. इसलिए एनएसयूआई 
तत्काल ऐसे कुलपति को हटाने की मांग करती है. सभी साक्ष्यों के साथ राजभवन एवं ईओड्ब्ल्यू, लोकायुक्त कार्यालय में भी शिकायत दर्ज करवाने की चेतावनी दी गई है. आज के प्रदर्शन में प्रकाश चौकसे, विवेक त्रिपाठी, आशुतोष चौकसे, आकाश चौहान, राहुल मंडलोई, देव शर्मा, रवि परमार, सुहीद्र तिवारी, सोहन मेवाड़ा, शैलेन्द्र लोधी, वरुण, आदित्य, समर्थ समहदीय, 
प्रसून सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस