भारतीय जीवन बीमा निगम बीमितों के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी : श्री एम.आर.कुमार


4,फरवरी 2020 को भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अभय खेल प्रशाल, इन्दौर में आयोजित अध्यक्ष क्लब अभिकर्ताओं के सम्मेलन में उद्बोधन करते हुए एल.आई. सी. के चेयरमेन श्री एम.आर.कुमार ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम, बीमितों के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी जीवन बीमा कम्पनी है । उक्त सम्मेलन को निगम के सभी प्रबन्ध निदेशकों तथा मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री प्रकाश चंद ने भी संबोधित किया । वक्ताओं ने बताया कि विश्व में ऐसा उदाहरण कहीं नहीं है, जहाँ जीवन बीमा या अन्य क्षेत्र के निजीकरण के 20 वर्ष बाद भी मूल संस्था 75% से ज्यादा का मार्केट शेयर करती हो । एल.आई.सी. अब 350 बिलियन डॉलर कंपनी है तथा निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है । एल.आई.सी. ने अपने इतिहास में हर वर्ष बोनस घोषित किया है एवं लगातार अपनी अंशधारक भारत सरकार को अनवरत लाभांश दिया है । इस वर्ष निगम ने 1.50 लाख करोड़ रुपये का नवीन व्यवसाय आय अर्जित किया है, जो कि अब तक का सर्वाधिक है और पिछले पूर्ण वित्तीय वर्ष की आय से भी अधिक है । इस वर्ष निगम ने 10800 एम.डी.आर.टी. अभिकर्ता बनाए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है ।


अध्यक्ष महोदय ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि हाल की कुछ घटनाओं के कारण भ्रांतियों में न पड़ें और बीमाधारक का धन एल.आई.सी. में पूर्ण रूप से सुरक्षित है । हम ऐसा संस्थान बनने की ओर अग्रसर हैं, जहाँ कोई भी दावा भुगतान हेतु शेष न रहे । उन्होने यह भी बताया कि जीवन बीमा क्षेत्र द्वारा हाल ही में जारी किए गए “सबसे पहले जीवन बीमा” अभियान का उद्देश्य जनमानस में यह जागरूकता पैदा करना है कि जीवन बीमा एक मूलभूत आवश्यकता है, जिसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है । 


उक्त सम्मेलन में 23 से 85 वर्ष तक की आयु के 2900 अभिकर्ता सम्मिलित हुए , जो देश के 14 विभिन्न राज्यों से आए थे । इनमें से लगभग 90 ऐसे अभिकर्ताओं का विशेष सम्मान किया गया, जो पिछले 25 वर्षों से अनवरत अध्यक्ष क्लब सदस्य अभिकर्ता हैं । 


दिनांक 5 फरवरी,2020 को निगम का शीर्ष नेतृत्व, केन्द्रीय प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लेगा, जिसमें उनके द्वारा सभी कार्यकारी निदेशकों एवं सभी आठ क्षेत्रीय प्रबन्धकों के साथ निगम की समग्र कार्य समीक्षा एवं ग्राहक सेवा आयाम से जुड़े भावी योजनाओं पर चर्चा करना शामिल है ।                           


इसके अतिरिक्त एक अन्य विपणन सम्मेलन भी आयोजित किया गया है, जिसमें प्रबन्ध निदेशक एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा स्वास्थ्य बीमा, सूक्ष्म बीमा एवं प्रत्यक्ष विपणन से जुड़े अभिकर्ताओं से संवाद एवं उच्च प्रदर्शन करने वाले अभिकर्ताओं का सम्मान करना शामिल है ।  



  • निगमित सम्प्रेषण विभाग, म.क्षे.का.,भोपाल ।



  • दिनांक: 04.02.2020                                         


 


                                  


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस