बी.एस.एन.एल. अधिकारी/कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन


भोपाल, 11.02.2020। जिला के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने आज अपनी माँगों के समर्थन में टी.टी. नगर स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष लंच के समय प्रदर्शन किया। प्रमुख माँगें - दिसम्बर 2019 और जनवरी 2020 के वेतन का तत्काल भुगतान, साथ ही प्रत्येक माह वेतन का तत्परता से भुगतान, कर्मचारियों के वेतन से काटी जा चुकी बकाया राशि का शीघ्र निराकरण, 4-जी सेवाओं की अविलंब शुरूआत, एफ.आर. 17(ए) के नोटिस रद्द, वी.आर.एस. के बाद मनमाने ट्रांसफर न किये जाये, 78569 स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति प्राप्त करने वाले कर्मचारियों का छुट्टी नगदीकरण का तुरन्त भुगतान, एक्सग्रेसिया का निश्चित समय पर भुगतान, शीघ्र पेंशन भुगतान, सोसायटी के भुगतान, मेडिकल बिलों का भुगतान, जी.पी.एफ. का भुगतान आदि। प्रदर्शन में के.एस. ठाकुर, सलामत अली, सुमित सक्सेना, महेन्द्र सिंह यादव, टी.सी. गोयल, महेश रायकवार, रेवत सहारे, अशोक वर्मा, शाहबुद्दीन, रामेश्वर दुबे, एन.आर. रामनानी, सुनील दूरवार, प्रदीप सोनी, राजेश श्रीवास, अंशुल गर्ग, प्रकाश रामचंदानी, अखलाक खान, इकबाल खान, राशिद अली, पंकज सहाय, बाबा मुंजेवार, ने सभा को सम्बोधित किया। बी.एस.एन.एल. के अधिकारियों / कर्मचारियों की उक्त माँगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया जाता है तो आन्दोलन को और तेज किया जावेगा तथा दिनांक 24.02.2020 को सम्पूर्ण भारत में भूख हड़ताल की जावेगी।
(के.एस. ठाकुर)
जिला सचिव


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस