आज चांद होगा खास

साल के पहले सुपरमून का आज करिये दीदार



इस साल के 12 माह में 13 पूर्णिमा पड़ रही हैं जिसमें से आज (9 फरवरी का चांद होगा कुछ खास। आज का चांद आम पूर्णिमा के चांद की तुलना में चमकदार और बड़ा महसूस होगा। पश्चिमी देशों में इसे स्नोमून का नाम दिया गया है। विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने सुपरमून कार्यक्रम में बताया कि चंद्रमा अंडाकार पथ पर भ्रमण करता है जिसमें उसकी पृथ्वी से अधिकतम दूरी 406,692 जिसे अपोजी कहते हैं तथा न्यूनतम दूरी 356,500 किमी होती हैं। जब 361,885 किमी से कम दूरी पर रहते हुये पूर्णिमा आती है तो  यह बड़ा और चमकदार दिखता है। सारिका ने बताया कि इस साल लगातार चार सुपरमून दिखने जा रहे हैं। आने वाले 9 मार्च 8 अप्रैल और 7 मई के चांद को सुपरमून कहा गया है। जिसका आकार लगभग 14 प्रतिशत बड़ा और चमक 30 महसूस की जा सकेगी। यह चांदनी की फोटोग्राफी के लिये सुनहरा हो जाइये तैयार चांद के दीदार के लिये।


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस