*युवाशक्ति को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करें – डॉ. अरुणा गुप्ता*



एचआईवी के बारे में जानना जरूरी है- श्री के एन तिवारी

जानकार होना और जागरूक होना दो अलग अलग बात है- श्री जावेद खान

*विधानसभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी मध्यप्रदेश की बहुरंगी छटा*



भोपाल, 23.01.20।  मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा नेहरू युवा केंद्र भोपाल के सहयोग से विधानसभा भवन के मानसरोवर सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़े के उपलक्ष्य में युवाओं हेतु सांस्कृतिक एवं एचआईवी- एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 900 से अधिकांश युवा प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्पेशल डीजी मप्र पुलिस के.एन. तिवारी विशेष अतिथि परियोजना संचालक अरुणा गुप्ता,अपर परियोजना संचालक राकेश मुंशी, फिल्म अभिनेता जावेद खान, पर्वतारोही भावना डेहरिया ने संबोधित किया, संचालन शुभम चौहान एवं आभार डॉ सुरेंद्र शुक्ला ने व्यक्त किया। स्वागत उद्बोधन सविता ठाकुर ने दिया।


भारत एक युवा देश है. इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम है –“युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण के लिए दिशा दी जाये”. मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप बनाया गया है जिसमें ऐसी सभी संस्थाओं विभागों एवं संगठनों के साथ समन्वय कर युवाओं के लिए एचआईवी-एड्स जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान के लिए भी युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है। डॉ.अरुणा गुप्ता ने विधान सभा भवन सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़े के उपलक्ष्य में  मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण समिति और नेहरु युवा केंद्र भोपाल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित उमंग कार्यक्रम में अपने उदगार व्यक्त किए. साथ ही उन्होंने युवाओं को कार्यक्रम में सकारात्मक भूमिका निभाते हुए खुद जागरूक रहने और दुसरो को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया  I

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री के एन तिवारी स्पेशल डी जी पुलिस ने एचआईवी-एड्स के प्रति युवाओं के सम्पूर्ण जानकारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने अनुभव साझा करते हुए कहा की वर्तमान में भी हम ऐसे लोगो से मिलते हैं जो शिक्षित हैं लेकिन एचआईवी-एड्स के बारे में उन्हें कोई ज्ञान नहीं है. श्री तिवारी ने स्वयं युवाओं को एच आई वी संक्रमण के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां भी प्रदान कीं. वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सिने कलाकार श्री जावेद खान ने भी युवाओं को रोचक संदर्भों के साथ बताया कि ईश्वर ने हमे यह सुखद जीवन दिया है, हमारा यह दायित्व है उसके बदले ईश्वर के द्वारा बनाई गई इस दुनिया में प्रेम का सन्देश दें. युवा शक्ति जो कि उर्जावान है, देश का भविष्य है उस युवा शक्ति को जागृत करना आवश्यक है I उन्होंने HIV से ग्रसित लोगो के प्रति सद्भाव और प्रेम पूर्ण व्यवहार करने का सन्देश दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वेच्छा से अपनी एच आई वी स्थिति को साझा कर सके और अन्य लोगो की तरह सामान्य जीवन जी सकें।

इस अवसर पर समिति के अपर परियोजना संचालक  श्री राकेश मुंशी ने भी युवाओं को जोश के साथ होश रखने की सलाह देते हुए भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति श्री कलाम के कथन का हवाला सपने वो हैं जिन्हें पूरा किये बिना नींद नहीं आये. आपने बताया कि प्रदेश में प्रतिवर्ष लगभग 5000 नए एचआईवी संक्रमण के प्रकरण मिल रहे हैं इसलिए युवाओ को अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है.

कार्यक्रम में प्रदेश की युवा पर्वतारोही सुश्री भावना डहेरिया और फिल्म कलाकार श्री जावेद खान का सम्मान किया गया. सुश्री भावना ने अपने अनुभवों को साझा कर युवाओ को हार न मानने और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की सलाह दी।

 

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मध्यप्रदेश की लोक संस्कृति की झलक दिखी,अहीर नृत्य पर थिरके युवा*


सांस्कृतिक कार्यक्रम में छिंदवाड़ा अंचल से आएं 25 लोक- कलाकारों ने शैला गेड़ी नृत्य,जबलपुर से आएं दल ने अहीर नृत्य, संघमित्रा तायवाडे के निर्देशन में छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य तथा आशीष शर्मा समूह ने हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया।

 

*पोस्टर एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता -* एचआईवी- एड्स जागरूकता विषय पर प्रश्न मंच एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पोस्टर में 50 से अधिक युवाओं ने सहभागिता की।

प्रथम- आशीष बतोसिया

द्वितीय- अनिकेत सिंह

तृतीय- आरती गोयल



Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस