विश्व शांति की स्थापना पर राष्ट्रीय सेमीनार भोपाल में

महर्षि महेश योगी की 103वीं जयंती



भोपाल (महामीडिया) ब्रह्मलीन परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी की 103वीं जयंती के अवसर पर दो दिवसीय भव्य आयोजन 'ज्ञानयुग दिवस' के रूप में 11 और 12 जनवरी को भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं महर्षि विश्व शांति आंदोलन के अध्यक्ष ब्रह्मचारी गिरीश जी के मार्गदर्शन में आयोजित इस समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा "कानून और न्याय के माध्यम से विश्व शांति की स्थापना" विषय पर सेमीनार होगा, जिसमें देश के अनेक ख्यातिप्राप्त कानूनविद अपने विचार रखेंगे।


दो दिवसीय महर्षि महेश योगी जयंती समारोह राजधानी के ग्राम छान स्थित गुरुदेव ब्रह्मानंद सरस्वती आश्रम के महर्षि उत्सव भवन में आयोजित होगा। समारोह के पहले दिन 11 जनवरी को प्रातः साढ़े दस बजे से गुरुपूजन एवं वैदिक पूजा अर्चना के बाद "कानून और न्याय के माध्यम से विश्व शांति की स्थापना" विषय पर सेमीनार होगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन म.प्र. शासन के विधि एवं जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा करेंगे। सेमीनार में अनेक राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ लोग अपने विचार रखकर विश्व-शांति के लिए अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान ब्रह्मचारी गिरीश जी भी महर्षि विश्व शांति आंदोलन के बारे में सभी को अपना संदेश देंगे।


सेमीनार में पी. सी. शर्मा के अलावा म.प्र. शासन के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह, म.प्र. शासन के विधि सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह, पूर्व मुख्य न्यायधीश म.प्र. उच्च न्यायालय जस्टिस एस. के. सेठ, म.प्र. मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एन. के. जैन, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. व्ही. विजय कुमार, रीट के अध्यक्ष जस्टिस सुभाष काकड़े, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जस्टिस व्ही. के. शुक्ला, सीडीआरसी के अध्यक्ष जस्टिस शांतनु केमकर, भारतीय पुलिस सेवा के एस. के. जयचंदा, सर्वोच्च न्यायालय के सीनियर काउंसेल सी. एस. विद्यानाथन सहित म.प्र. उच्च न्यायालय के पूर्व उप महाधिवक्ता एडव्होकेट विजय पांडेय एवं सुप्रीम कोर्ट के वकील संतोष कुमार अपने विचार प्रस्तुत कर सहभागिता करेंगे।


कार्यक्रम के दूसरे दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शीर्ष कत्थक नृत्यांगना मुक्ति श्री, कत्थक नृत्यांगना आयुषी दीक्षित, कत्थक नर्तक रजत पवार, कत्थक नृत्यांगना अनवि श्री, तबला वादक अक्षय कुलकर्णी, पखावज वादक कृष्णा सुलंके, हरमोनियम वादक देवेंद्र देशपांडे, वोकल पर प्रफुल्ल सोनकांबले अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे। 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट