स्वच्छता हेतु जिद करें और अपने शहर को नंबर 01 बनाए

वार्ड क्र. 31 में आयोजित स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता संवाद
 कार्यक्रम में पार्षद श्री अमित शर्मा ने किया आव्हान



                                                   भोपाल, 05 जनवरी 2020
स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में भोपाल शहर को स्वच्छता का सिरमौर बनाने हेतु शहर भर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियांे का आयोजन कर नागरिकों को स्वच्छता में सक्रिय सहयोग के साथ ही अपने शहर को नंबर 01 बनाने हेतु पब्लिक फीडबैक के तहत अपनी सकारात्मक राय देने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में रविवार को वार्ड क्र. 31 में स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया। स्वच्छता संवाद में नागरिकों से चर्चा करते हुए स्थानीय पार्षद श्री अमित शर्मा ने आव्हान किया कि हम स्वयं भी स्वच्छ रहे और स्वच्छता की गतिविधियों में सक्रिय रहते हुए अन्य लोगों से भी स्वच्छ रहने व स्वच्छता में सक्रिय भूमिका के निर्वहन की जिद करें और भोपाल को स्वच्छता में नंबर 01 शहर बनाए। 
इस अवसर पर पार्षद श्री अमित शर्मा ने वार्ड क्र. 31 को सबसे स्वच्छ वार्ड बनाने की अपील भी की जबकि पार्षद श्री प्रदीप मोनू सक्सेना ने अपने शहर भोपाल को देश का सबसे स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करने का आव्हान भी किया। इस दौरान गायक कलाकार श्री दीपक राही ने स्वच्छता एवं भोपाल शहर की सुंदरता से   संबंधित अनेक गीतों की सुमधुर प्रस्तुति भी दी। 
 इस मौके पर सेकण्ड स्टॉप से प्रारंभ होकर वार्ड 31 के अनेक क्षेत्रों से गुजरी स्वच्छता रैली में स्कूली बच्चों ने स्वच्छता के संदेश दिए और नागरिकों को स्वच्छता में सक्रिय सहयोग व अपने शहर को नंबर 01 बनाने हेतु प्रेरित भी किया। स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता संवाद कार्यक्रम में अपर आयुक्त श्री राजेश राठौड एवं श्री मयंक वर्मा, उपायुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल, पार्षद श्री प्रदीप मोनू सक्सेना के अलावा रेडक्रास सोसायटी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती तिवारी व अनेक कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, प्राध्यापक, व्यवसायी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस