स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता संवाद का आयोजन

अपर आयुक्त श्री कमल सोलंकी की उपस्थिति में जोन क्र. 10 17 एवं 19 के विभिन्न क्षेत्रों में हुए स्वच्छता संवाद कार्यक्रम भोपाल 03 जनवरी 2020



    स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत निर्धारित मापदण्डों अनुसार शहर में साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही स्वच्छता की गतिविधियां का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को जोन क्र. 04, 10, 11, 17 एवं 19 के अनेक क्षेत्रों में नागरिकों के साथ स्वच्छता संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जोन क्र. 10, 11 एवं 17 के अनेक क्षेत्रों में अपर आयुक्त श्री कमल सोलंकी ने उपस्थित नागरिकों को गीला-सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिनों मंे रखने, कचरा एकत्र करने आने वाले स्वच्छता मित्रों को पृथक-पृथक कचरा देने, खुले में कचरा न फेंकने, स्वच्छता कार्य एवं स्वच्छता की गतिविधियों में सक्रिय सहयोग करने व सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकने/गंदगी करने वालों को रोकने की समझाइश दी और अपने शहर को स्वच्छता का सिरमौर बनाने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने की अपील भी की और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। स्वच्छता की गतिविधियों के तहत जहां एक ओर समाज के विभिन्न वर्गों एवं आम नागरिकों के साथ स्वच्छता संवाद किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर निगम के जोनल अधिकारी/ सहायक स्वास्थ्य अधिकारी आदि अपने अधीनस्थ क्षेत्रों के बाजारों एवं रहवासी क्षेत्रों में वाहनों में लगे पी.ए. सिस्टम के माध्यम से गीला-सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखने, कचरा एकत्र करने आने वाले स्वच्छताकर्मियों को ही देने, खुले में कचरा न फेंकने, पॉलीथीन/सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं स्वच्छता में सहयोग कर अपने शहर को नंबर 01 बनाने की अपील भी कर रहे है।     
    नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छता की गतिविधियों के तहत नागरिकों के साथ स्वच्छता संवाद के क्रम में अपर आयुक्त श्री कमल सोलंकी व स्थानीय पार्षद श्री बद्री प्रसाद तिवारी की उपस्थिति में जोन क्र. 17 के अंतर्गत वार्ड क्र. 75 के विभिन्न रहवासी क्षेत्रों में जाकर नागरिकों के समूहों से संवाद किया और उन्हें कचरे का पृथक्कीकरण सहित अन्य जानकारियां दी और स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के पर्यवेक्षकों द्वारा पब्लिक फीडबेक के तहत पूछे जाने वाले प्रश्नों के संबंध में भी जानकारी दी। इसके उपरांत अपर आयुक्त श्री सोलंकी के नेतृत्व में जोन क्र. 10 के अंतर्गत वार्ड क्र. 71 के फ्रेंड्स कालोनी, अशोका गार्डन आदि क्षेत्रों में जनसंवाद किया साथ ही जोन क्र. 11 के बाग दिलकुशा, लाजपत राय कालोनी में भी नागरिकों से संवाद कर स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के निर्धारित मापदण्डों अनुसार स्वच्छता के कार्यक्रम में निगम को सक्रिय सहयोग करने और अपने शहर को स्वच्छता का सिरमौर बनाने की अपील की। इसके तहत जोन क्र. 04 के अमले ने वार्ड क्र. 16 के विभिन्न क्षेत्रों में तथा जोन क्र. 19 के अमले ने बंजारा बस्ती में नागरिकों से संवाद किया और स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के निर्धारित मापदण्डों अनुसार किए जाने वाले कार्यों एवं आबजर्वर द्वारा पूछे जाने वाले 16 प्रश्नों के संबंध में भी जानकारी दी और निगम के स्वच्छता संबंधी कार्यों में सक्रिय योगदान कर अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने की अपील की। 
    स्वच्छता संवाद कार्यक्रमों में सहायक आयुक्त श्री सी.बी.मिश्रा के अलावा संबंधित क्षेत्रों के जोनल अधिकारीगण, सहायक स्वास्थ्य अधिकारीगण, सहायक यंत्रीगण, दरोगा, नोडल अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।    


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस