स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में लेखक ब्रजेश राजपूत की किताब पर चर्चा

स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में शनिवार दिनांक 25/01/2020, 4 pm. ब्रजेश राजपूत की लेटेस्ट किताब चुनाव है बदलाव का पर चर्चा होगी | ब्रजेश राजपूत पत्रकारिता में पिछले पच्चीस वषों से सक्रिय हैं। अखबार और टेलीविज़न में उन्होंने अच्छा खासा वक़्त बिताया है। वे इन दिनों एबीपी न्यूज़, भोपाल में वरिष्ठ विशेष संवाददाता हैं।


     टीवी की रोज़मर्रा की रिपोर्टिंग के साथ-साथ लिखने और चुनाव के दौरान घुम्मकड़ी का शौक है, जिसके चलते मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव 2013 पर अपनी पहली किताब चुनावराजनीति और रिपोर्टिंग के रोमांचक सच्चे किस्सों पर दूसरी किताब ऑफ़ द स्क्रीन लिख चुके हैं, तथा अब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 पर ये किताब प्रस्तुत है, जिसमें मध्यप्रदेश में पंद्रह साल बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी की कहानी है।


ब्रजेश राजपूत को रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज़म अवार्ड फॉर पोलिटिकल रिपोर्टिंग 2017, दैनिक भास्कर सम्मान 2016 =, मुंबई प्रेस क्लब का रेड इंक अवार्ड 2013 और दिल्ली का मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड 2012 मिल चूका है।


         चुनाव है बदलाव का मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 व् मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव 2019 पर आधारित है। इस किताब में उन्होंने चुनाव नतीजों का विश्लेषण किया है | उन्होंने पार्टियों को मिले वोट प्रतिशत, सीटों में बदले नतीजे और उनके कारणों का और उनसे जुड़े सवालों के जवाब दिये है |


इस पुस्तक पर  चर्चा का आयोजन 25 जनवरी शनिवार शाम 4 से शुरू किया जाएगा यह कार्यक्रम सबके लिए ओपन रहेगा ।


 


यतीश भटेले


सहा. प्रबंधक


स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी, भोपाल


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट