स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में 25 जनवरी को न्यू अराइवल बुक्स के कलेक्शन की  लॉन्चिंग

   स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में 25 जनवरी शनिवार को सुबह 11 बजे न्यू अराइवल बुक्स  का कलेक्शन रिलीस होगा|  इस तरह का खास कलेक्शन लाइब्ररी अपने  सदस्यो  के लिए  शामिल कर रही है.  इस कलेक्शन में ज्यादातर किताबे न्यू अराइवल है। लाइब्ररी हर रविबार को अलग अलग थीम पर लाइब्ररी सदस्यो के लिए ज्यादा से ज्यादा अच्छे अच्छे कलेक्शन मेम्बर्स के लिए शामिल किए जाते है । 


                          स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी सहा. प्रबंधक यतीश भटेले बताया कि  लाइब्रेरी में इस कलेक्शन में टोटल 30  किताबे शामिल की गई है।  जो शनिवार को लाइब्रेरी के डिस्प्ले पर लगाई जाएगी । इन 30  किताबो मे से हिस्ट्री / एग्जाम/ फिक्शन / बायोग्राफी , आदि विषय पर बुक्स शामिल की गई है.


न्यू पॉपूलर्स किताबो के नाम इस प्रकार है.



  1. गर्ल वुमन अदर  ऑथर बेर्नर्डिने एवरिस्टो

  2. द  क्लाइमेट सोलुशन ऑथर मृदुला रमेश

  3. द  मैग्निफिकेंट दीवान ऑथर बख्तिआर के  ददभोय

  4. द  मैन , द ड्रीमर , द स्टार इरफ़ान खान  ऑथर असीम छाबरा


      5 .  द न्यू वर्ल्ड डिसऑर्डर एंड द  इंडियन इम्पेरटिव  ऑथर शशि थरूर



  1. द ऑटोबायोग्राफी एलस्टाइर  कुक

  2. बेहोल्ड आई मेक ऑल थिंग्स न्यू  ऑथर देवदत्त पटनायक

  3. द  12 वीक फिटनेस प्रोजेक्ट ऑथर रुजुता दिवेकर

  4. द  प्रॉस्पेक्ट मिराक्लेस ऑथर सीरस मिस्त्री

  5. धर्मा ऑथर चतुर्वेदी बद्रीनाथ

  6. गिली गदु  द लॉस्ट डेज  ऑथर चित्रा मुद्गल

  7. स्मॉल टॉक ऑथर देवांशी खेत्रपाल


,इत्यादि बेस्ट सेलर बुक्स शामिल की गई है. 


               स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में हर रविवार को एक स्पेशल कलेक्शन को डिस्प्ले पर लगाया जाता है जिससे लाइब्रेरी के हर सदस्य को अच्छी अच्छी किताबो का संग्रह लाइब्रेरी में मिल जाता है. यह कलेक्शन  रविवार को सुबह 11 बजे लाइब्रेरी के डिस्प्ले पर लगाया जायेगा. लाइब्रेरी की कोशिस यही रहती है कि  लाइब्रेरी मेंम्बर्स द्वारा सुझाव पुस्तक को भी शामिल महीने में एक अलग से कलेक्शन लगाया जाता है.


                   स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी के सहा. प्रबंधक यतीश भटेले बताया कि यह किताबें शनिवार  को डिस्प्ले लगाईं  जाएंगी| मेम्बर्स इनको रिजर्व करा सकते हैं और अगले शुक्रवार  को मेम्बर्स को इशू होगी | लाइब्रेरी में हर रविवार को नई किताबें रिलीस होती हैं। 


यतीश भटेले


सहा. प्रबंधक


स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी, भोपाल


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस