स्कोप महाविद्यालय में स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2020


मध्य भारत के प्रमुख महाविद्यालय स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग- भोपाल में नववर्ष के प्रारंभ में ‘‘स्कोप स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2020’’ का ज़ोरदार आयोजन किया गया। संस्था के दूर तक फैले हरे भरे प्रांगण में, संस्था के आस पास के विभिन्न स्कूलों का दो दिवसीय स्पोर्ट्स का आज दिनांक 09/01/2020 को आयोजन किया गया।
इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन की शुरूआत संस्था के ग्रुप संचालक डाॅ. देवेन्द्र सिंह द्वारा की गई। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में बड़ी संख्या में उपस्थित सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं का हार्दिक स्वागत किया, उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सभी प्रतिभागियों को खेल की भावना से ही खेलना चाहिये, हार या जीत के रूप में नहीं। डाॅ. देवेन्द्र सिंह ने सभी प्रतिभागी टीमों व उनके खिलाड़ियों को सुभाशीष दी तथा उन्हें उत्साहित किया। टूर्नामेंट की शुरूआत संस्था की परम्पराओं के अनुसार पूरे जोश से राष्ट्रीय गान को गाकर की गई।
खेलों की विधिवत शुरूआत डाॅ. देवेन्द्र सिंह ने क्रिकेट मेच खेलकर की तथा उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात भी की।
संस्था की टी.एम.पी. डायरेक्टर डाॅ. मोनिका सिंह, डीन एकेडमिक, राजकुमार पाँडे, डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर विनोद शर्मा, प्राचार्य डिप्लोमा विंग, डाॅ. वी.के. गुप्ता  आदि सभी ने विभिन्न प्रतिभागियों से मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाया। इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में क्रिकेट, वाॅलिवाल आदि खेल खेले जायेंगे। 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस