सिस्टेक का ‘हॉट एयर जेनरेटर मॉडल’ विश्वकर्मा पुरस्कार के लिए चयनित


भोपाल,जनवरी 09, 2020 : सागर इंस्टीट्यूट ऑफ साईंस एंड टेक्नोलॉजी (सिस्टेक) गाँधी नगर क़े छात्रों द्वारा सौर तापीय प्रौद्योगिकी से बनाया  गया हॉट एयर जेनरेटर मॉडलएआईसीटीई छत्र विश्वकर्मा पुरस्कार 2019 के राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए चुना लिया गया है। भोपाल में आयोजित एक कालेज मे क्षेत्रीय सम्मेलन में इसका चयन हुआ । सिस्टेक गाँधी नगर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र अंशुल, कुन्दन, सुर्यादित्य, अभिनव ने ग्रामीण किसानों की मदद के लिए ग्रामीण क्षेत्रों को सूखाने के समाधान की पेशकश की है। इस माडल से किसान अपनी गीली फसलों को सुखा सकते हैं, गर्म हवा से ठंड के दिनों मे अपने कमरों को गर्म रख सकते है।  प्रोजेक्ट का चयन एक समिति द्वारा किया गया था जिसमें कुलपति आरजीपीवी भोपाल डॉ सुनील कुमार गुप्ता सदस्य रहे। समिति द्वारा चयनित प्रोजेक्ट्स एआईसीटीई की वेबसाइट पर प्रतिबिंबित होती हैं।


श्री सिद्धार्थ सुधीर अग्रवाल प्रबंध निदेशक सागर ग्रुप और डॉ केश्वेंद्र चौधरी, प्रिंसिपल सिस्टेक गाँधी नगर और विभागाध्यक्ष           प्रोफेसर रविशंकर चौधरी ने छात्रों को बधाई दी और सागर ग्रुप के मिशन 'राष्ट्र निर्माण' के तहत ग्रामीण भारत मे समाधान पेशकश के लिये सराहना की।


NitishTalwar 


 


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस