सिकन्दराबाद-रक्सौल-सिकन्दराबाद साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (13/13=26 ट्रिप) चलाने का निर्णय

      रेल प्रशासन द्वारा सर्दी एवं त्यौहारी सीजन में अतिरिक्त रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 07091-07092 सिकन्दराबाद-रक्सौल- सिकन्दराबाद साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस  दिनाँक 07 जनवरी 2020 से 03 अप्रैल 2020 तक (13/13=26 ट्रिप) चलाने का निर्णय लिया गया है, जो भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जायेगी।     
    गाड़ी संख्या 07091 सिकन्दराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेषल एक्सप्रेस  दिनाँक 07 जनवरी 2020 से 31 मार्च 2020 तक (13ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को सिकन्दराबाद सटेशन से 21.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन, बुधवार को 13.40 बजे इटारसी पहुॅचकर, 14 बजे इटारसी से प्रस्थान कर तीसरे दिन, गुरूवार को 18.15 बजे रक्सौल स्टेशन पहुॅचेगी। 
    इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07092 रक्सौल-सिकन्दराबाद साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस दिनाँक 10 जनवरी 2020 से 03 अप्रैल 2020 तक (13 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल स्टेशन से 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन, शनिवार को 14.25 बजे इटारसी पहुॅचकर, 14.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर तीसरे दिन, रविवार को 06.55 बजे सिकन्दराबाद स्टेशन पहुॅचेगी। 
   कोच कम्पोजीशनः- इस गाड़ी में 01 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 04 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस.एल.आर. सहित कुल 19 कोच। 
गाड़ी के हाल्टः- यह गाड़ी रास्ते में काजीपेट, रामागुंडम, मनचिरियाल, बल्लारशाह, सेवाग्राम, नागपुर, बेतूल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी़, सतना, इलाहाबाद, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी एवं बेरगनिया स्टेशनों पर रूकेगी।
जनसम्पर्क अधिकारी,प0म0रेल,भोपाल


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस