शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरागढ़ में अपर आयुक्त श्री मेहताब सिंह गुर्जर ने दिया स्वच्छता का संदेश


भोपाल, 4 जनवरी 2020
    नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत शहर की सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाने हेतु निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। नागरिकों में स्वच्छता जागरूकता हेतु शहर में प्रत्येक वर्ग के लोगों के साथ स्वच्छता संवाद के कार्यक्रम भी किये जा रहे हैं। अपर आयुक्त श्री मेहताब सिंह गुर्जर ने संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ स्थित शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता संवाद कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अपर आयुक्त श्री सिंह ने बच्चों को अपने निवास के गली मोहल्लों में सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकने वालों को रोको-टोको अभियान के माध्यम से डस्टबिनों में कचरा एकत्र कर डोर टू डोर कचरा एकत्रीकरण वाहनों को देने, प्रतिबंधित पॉलीथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की समझाइश देने को कहा। इस मौके पर श्री सिंह ने शाला के प्राचार्य और शिक्षकगणों से भी स्वच्छता की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में  स्वच्छता का वातावरण बनाने का आग्रह किया और स्वच्छता की शपथ भी दिलायी। इसके अतिरिक्त वार्ड क्रमांक 71 और वार्ड क्रमांक 63 में भी स्वच्छता संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस