सबधाणी कोचिंग में स्वच्छता अभियान 

वो अनपढ़ नहीं, जो पढ़ाई न कर पाया, अनपढ़ तो वो है
जो स्वच्छ न रह पाया - आनंद सबधाणी



         


विगत् दिवस सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट की एम.पी.नगर. जोन-2 शाखा में नगर निगम के अधिकारियों और इंजीनियर्स द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। साथ ही नगर निगम, फायर ब्रिगेड के साजिद खान द्वारा 350 विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं स्वच्छता सर्वेक्षण एप भी डाउनलोड कराया ताकि शहर की होने वाली साफ-सफाई के बारे में जनता की जागरूकता से निगम के कार्यों को सर्वेक्षण 2020 में फीडबैक दे सके। इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सबधाणी कोचिंग के डायरेक्टर ने कहा कि ‘‘स्टैट बैंक, शिक्षक वर्ग-3, रिजर्व बैंक और पी.एस.सी. जैसी नई वैकेंसीज निकालकर सरकार अगर हमारी मदद कर रोजगार दे सकती हैं तो हम विद्यार्थियों का भी फजऱ् है कि हम भोपाल शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जनभागिदारी निभाएं।’’ अंत में विद्यार्थियों की टीम द्वारा स्मृति चिंह भेंट कर नगर निगम कर्मचारियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।   


 


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस