‘‘साप्ताहिक हाट विक्रेताओं को मानक तराजू एवं बाट के उपयोग हेतु किया जागरूक’’


स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन आशा स्मिता फाउंडेशन द्वारा न्यू मार्केट स्थित साप्ताहिक हाट में सब्जी एवं फल विक्रेताओं को मानक तराजू एवं बाट के उपयोग के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्षा सुश्री. स्मिता सक्सेना द्वारा सब्जी एवं फल विक्रेताओं को मानक तराजू एवं बाटों का प्रयोग करने के लिए अनुरोध किया गया और उन्हें बताया गया कि पत्थर एवं अन्य वस्तुओं के अमानक तराजू एवं बाटों का प्रयोग ना करें, क्योंकि उपभोक्ता द्वारा फल एवं सब्जी खरीदते समय अगर अमानक तराजू एवं बाटों का प्रयोग किया जाता है तो उपभोक्ता को उनके दिये गये मूल्य के अनुसार उन्हें फल एवं सब्जी का वजन नहीं प्राप्त होता है, अगर मानक ताराजू एवं बाटों का प्रयोग किया जाये तो ना केवल उपभोक्ता को उनके द्वारा दिये गये मूल्य के हिसाब से उन्हें खरीदी गई वस्तु का वजन प्राप्त होगा, वरन् निरीक्षणकर्ता शासकीय अधिकारी भी उनके विरूध कोई अप्रिय कार्यवाही नहीं करेगे। उपरोक्त कार्यक्रम में हाट बाजार के विक्रेताओं को उपभोक्ता अधिकारों के अंतर्गत संस्था सदस्यों द्वारा जागरूक करते हुए उन्हें उपभोक्ता जागरूकता विषयक पर्चे बाटे गये, उक्त कार्यक्रम में साप्ताहिक हाट के विक्रेताओं द्वारा संस्था द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं भविष्य में मानकीकृत तराजू एवं बाटों का उपयोग करने हेतु अपनी सहमति प्रदान की। कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों, श्री. संजीव राय, श्री. रितिक सक्सेना, श्रीमति. दिपाली बिसारिया आदि ने भाग लिया।  


स्मिता सक्सेना


परियोजना प्रभारी


                                              


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस