सागर पब्लिक स्कूल के 26 स्टूडेंट जेईई मेंस मे क्वालीफाई 


  • मेहुल विजय चंदा ने स्कूल और भोपाल सिटी में 99.96 प्रतिशत से टॉप किया



  • स्कूल ने दर्ज किया औसत 95.60 परसेंटाइल 



  • 25 स्टूडेंट  ने 90 परसेंटाइल से ऊपर स्कोर किया


भोपाल जनवरी 19, 2020 : सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर और गाँधी नगर के 26 स्टूडेंटस ने आईआईटी जेईई प्रीलिम्स में उत्कृष्ट परिणाम दर्ज किये हैं। 25 स्टूडेंटस ने 90 प्रतिशत से अधिक परसेंटाइल प्राप्त किये व स्कूल का औसत 95.60 परसेंटाइल रहा । मेहुल विजय चंदा ने 99.96 परसेंटाइल के साथ स्कूल में भोपाल सिटी में टॉप किया, जबकि नंदूरी वेंकट लोहित्या 99.06, अनिरुद्ध यादव 99.0 और श्रेयांश रंजन 98.53 परसेंटाइल से स्कूल मे दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर रहे । पिछले  बैच के आठ स्टूडेंटस ने भी जेईई मे क्वालीफाई किया जिसमें दिव्य जोशी ने 99.4, देवांशु पाटीदार ने 98.9 और आर्यन राज श्रीवास्तव ने 98.6 परसेंटाइल अंकित किये ।


सागर ग्रुप के चेयरमैन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल और प्रिंसिपल पंकज शर्मा ने स्टूडेंटस और संकायों को उत्कृष्ट परिणामो के लिये बधाई दी । श्री सुधीर कुमार अग्रवाल ने कहा कि, " यह परिणाम हमारे स्कूल की उत्कृष्टता के 20 वर्ष का प्रतिबिंब हैं ।" प्रिंसिपल पंकज शर्मा ने कहा, “मैं सागराइट्स को उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के लिए बधाई देती हूं। पिछले वर्ष की तुलना में स्कूल का औसत परसेंटाइल बढ़ा है और हम स्टूडेंटस को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के अपने प्रयासों  को जारी रखेंगे ।"


स्कूल के टॉपर्स


मेहुल विजय चंदा - 99.96 परसेंटाइल संपर्क न.  99936-00007


नंदूरी वेंकट लोहित्या - 99.06 परसेंटाइल - संपर्क न.  94073-62970


अनिरुद्ध यादव - 99.00 परसेंटाइल - संपर्क न.   9425438967/9406636576


श्रेयांश रंजन - 98.53 परसेंटाइल - संपर्क न.  77488-08974



 Nitish Talwar


 


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट