रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव


भोपाल, 18/01/2020। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में ओपन कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कैंपस ड्राइव में प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी ‘टास्क अस इंडिया’ को आमंत्रित किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में 100 से अधिक ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें चयन प्रक्रिया के लिये लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इन्टरव्यू का आयोजन किया गया। इसके बाद पांच विद्यार्थी मुख्य रुप से चयनित किये गए। जिनका पैकेज 2.64 लाख प्रतिवर्ष रहेगा।   
विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट अधिकारी अभिषेक श्रोती ने बताया कि टास्क अस संयुक्त राज्य अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी है। जो सर्विस प्रोवाइडर का कार्य करती है। जिसने हाल ही में भारत में इंदौर में अपना पहला आफिस प्रारंभ किया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए. के. ग्वाल और कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।


जनसंपर्क विभाग
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट