राधारमण इंडियन कार्टिंग रेस में चौबीस कारें पहुंची अगले राउंड में

राधारमण इंडियन कार्टिंग रेस 2020



भोपाल।  राधारमण समूह परिसर में राधारमण समूह एवं इम्पीरियल सोसायटी आफ इनोवेटिव इंजीनियर्स के सहयोग से  आयोजित हो रही इंडियन कार्टिंग रेस 2020 के तीसरे दिन डायनामिक राउंड से गुजरकर कुल चौबीस कारों ने अगले राउंड में जगह बनाई। इस राउंड में इक्सिलरेशन और ब्रेक टेस्ट प्रमुख थे। इन राउंड के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीवीएस, बोश सहित अन्य कंपनियों से आए विशेषज्ञ बतौर जज मौजूद थे। दिन भर चली इस प्रक्रिया में प्रतिभागी भागदौड़ करते नजर आए। साथ ही आज वे प्रतिभागी भी अपनी कारों के साथ एक बार पुनः शामिल हुए जिन्हें कल हुए राउंड में कमियों के चलते सुधार करके आने की सलाह दी गई थी। प्रतियोगिता के चौथे दिन एक और डायनामिक राउंड होगा जिसमें सभी कारों का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद २५ जनवरी को चुनी गई सभी कारें फाइनल रेस में चैंपियनशिप के लिए दौड़ लगाएंगी।


Prakash Patil


Media Relations Officer


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस