प्रबंध संचालक श्री गढ़पाले ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं


भोपाल 01 जनवरी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने दिसंबर माह में राजस्व संग्रहण की उपलब्धि पर अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि नया वर्ष 2020 में बिजली अधिकारी, कर्मचारी और लाइन स्टॉफ पूरी मेहनत एवं निष्ठा से उपभोक्ता सेवा में पूर्व की तरह तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि फीडरों को 10 घण्टे और आबादी को 24 घण्टे विद्युत प्रदाय सुनिश्चित की जा रही है तथा राज्य शासन की योजनाओं ''इंदिरा किसान ज्योति योजना'' एवं ''इंदिरा गृह ज्योति योजना'' का लाभ नियमानुसार पात्र उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। प्रबंध संचालक ने कार्मिकों से आव्हान किया कि आईपीडीएस शहरों में एटीएण्डसी लॉसेस में कमी की जाए, वृत्तवार कंज्यूमर इंडेक्सिंग का ध्यान रखा जाए, नये कनेक्शन तत्काल जारी किए जाए, साथ ही बिलिंग संबंधी शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति से लेकर बिलिंग, मीटरिंग, कलेक्शन और उपभोक्ता सेवा के लिए कंपनी कटिबद्ध है। इस मौके पर कंपनी के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।  


 (मनोज द्विवेदी)


वरिष्ठ प्रकाशन अधिकारी


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस