प्लास्टिक वेस्ट युक्त सामग्री से निर्मित होने वाली  राजधानी की पहली सड़क का कार्य प्रारंभ

महापौर श्री आलोक शर्मा ने निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता की उपस्थिति में भूमिपूजन कर किया शुभारंभ



भोपाल, 07 जनवरी 2020
भोपाल शहर से निकलने वाले प्लास्टिक कचरे को वैज्ञानिक ढंग से निष्पादन कर इसका उपयोग सड़क निर्माण में किया जाना प्रारंभ कर दिया गया है। महापौर श्री आलोक शर्मा ने निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता एवं नेता प्रतिपक्ष व स्थानीय पार्षद श्री मो.सगीर की उपस्थिति में राजधानी की पहली प्लास्टिक वेस्ट युक्त सामग्री से निर्मित की जा रही सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ मंगलवार को बोर्ड ऑफिस के समीप लिंक रोड नंबर 01 पर विधिवत भूमिपूजन कर किया। इस अवसर पर महापौर श्री आलोक शर्मा ने कहा कि प्लास्टिक मानव जीवन के साथ ही पर्यावरण एवं पशुधन के लिए भी अत्यन्त हानिकारक है। नगर निगम भोपाल द्वारा शहर से निकलने वाले प्लास्टिक कचरे का निष्पादन सड़क निर्माण में किए जाने की पहल की गई है जिससे प्लास्टिक कचरे का निष्पादन भी होगा और गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण भी किया जा सकेगा। महापौर श्री शर्मा ने नागरिकों से प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील करते हुए कहा है कि प्लास्टिक मुक्ति को जन आंदोलन बनाने के लिए शीघ्र ही ‘‘प्लास्टिक भोपाल छोड़ो’’ अभियान प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्यगण श्री सुरेन्द्र बाड़ीका, श्री केवल मिश्रा, श्री मनोज चौबे, अपर आयुक्त श्री कमल सोलंकी व श्री राजेश राठौड, उपायुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल, अधीक्षण यंत्री श्री पी.के.जैन, पार्षद श्री प्रकांत तिवारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व निगम अधिकारी मौजूद थे। 
प्लास्टिक कचरे से युक्त सड़क निर्माण सामग्री से निर्मित होने वाली राजधानी की पहली सड़क के भूमिपूजन अवसर पर महापौर श्री आलोक शर्मा ने कहा कि भोपाल शहर में स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार बेहतर से बेहतर कार्य किए जा रहे है और निगम की पूरी टीम एक परिवार के रूप में इस दिशा में कार्य कर रही है और हम निश्चित ही अपने शहर को स्वच्छता का सिरमौर बनायेंगे। महापौर श्री शर्मा ने कहा कि शहर की साफ-सफाई के साथ ही प्लास्टिक कचरे के वैज्ञानिक निष्पादन हेतु भी नगर निगम द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई है। उन्होंने बताया कि शहर से प्रतिदिन 800 टन कचरा निकलता है जिसमंे लगभग 120 टन प्लास्टिक वेस्ट होता है। प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग एम.आर.एफ. के माध्यम से विभिन्न प्रकार की वस्तुएं बनाने में किया जा रहा है साथ ही अब सड़कों के निर्माण में भी प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग प्रारंभ कर दिया है। महापौर श्री शर्मा ने कहा कि शहर के सभी 85 वार्डों में भी सड़कों के निर्माण में प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग किया जाएगा। महापौर श्री शर्मा ने प्लास्टिक कचरे के बेहतर निष्पादन पर निगम आयुक्त सहित निगम के अन्य अधिकारियों व इंजीनियर्स के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया। 
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष श्री मो.सगीर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्लास्टिक से पर्यावरण को नुकसान होता है, इस कचरे से भूमि की पैदावार क्षमता शून्य हो जाती है। श्री सगीर ने कहा कि भोपाल शहर में लगातार स्वच्छता की दिशा में बेहतर कार्य किए जा रहे है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वह प्लास्टिक का उपयोग न करें साथ ही अपने शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन भी करें। 
इससे पहले अधीक्षण यंत्री श्री पी.के.जैन ने सड़क निर्माण में प्लास्टिक वेस्ट के उपयोग के     संबंध में इंडियन रोड कांग्रेस एवं भारत सरकार की सर्वाेच्च तकनीकि समिति के निर्देशों के साथ ही प्लास्टिक वेस्ट के उपयोग से बनी सड़के, उनकी गुणवत्ता एवं इस पर मौसमों व रासायनिक प्रभावों के संबंध में जानकारी दी जबकि अपर आयुक्त श्री राजेश राठौड ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


-------------


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस