निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने अनुभूति कार्यक्रम में बच्चों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ


भोपाल, 4 जनवरी 2020
    नगर निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के संबंध में जानकारी दी और बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। मध्यप्रदेश शासन वन विभाग द्वारा वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में शनिवार को निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने अनेकों स्कूलों के बड़ी संख्या में मौजूद बच्चों से सीधा संवाद करते हुए पूछा कि आप स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे में जानते हैं? निगम आयुक्त श्री दत्ता ने बच्चों से कहा कि बच्चों की बात सभी मानते हैं सभी बच्चे अपने घरों में देखें कि उनके यहां कचरा एकत्र करने हेतु दो डस्टबिन रखे हैं या नहीं जिन बच्चों के घर पर दो डस्टबिन न रखें हो वह अपने अपने घरों में दो डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने के लिए अपने अभिभावकों से कहें ताकि घर से निकलने वाला गीला-सूखा कचरा पृथक-पृथक डस्टबिन में एकत्र कर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहनों को दें। आपका यह प्रयास अपने शहर को स्वच्छता में देश का सबसे स्वच्छ शहर बना सकता है। निगम आयुक्त श्री दत्ता ने कार्यक्रम में मौजूद शाला परिवार के सदस्यों से भी अपने स्कूल में स्वच्छता के संबंध में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ ही नियमित रूप से विद्यार्थियों को स्वच्छता की ओर प्रेरित करने का आग्रह किया।


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस