नगर निगम एवं साईबर पुलिस अगले दौर में

तनमन ट्रॉफी विभागीय टूर्नामेंट का दूसरा दिन



भोपाल। कर्मवीर सेना द्वारा बाबेअली ग्राउण्ड पर चल रहे इंदिरा गोयल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट विभागीय तनमन ट्रॉफी के दूसरे दिन दो मैचे खेले गये। पहला मैच एम.पी. टूरिज्म एवं नगर निगम के मध्य खेला गया। एम.पी. टूरिज्म टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। नगर निगम ने बल्लेबाजी करते हुए 192 नों का लक्ष्य रखा, जिसमें रवि नरवारे ने 55 बॉल में 111 रन, विजय पारोचे ने 40 एवं कमल सोलंकी ने 13 रन बनाये। गेंदबाजी में टूरिज्म के पियूष ने 4 एवं अक्षय ने 1 विकेट लिया। जबावी पारी में एम.पी. टूरिज्म की टीम 118 रन पर ही सिमट गई, जिसके विशाल मैना ने 37 रन, दीपक ने 32 एवं रॉमी ने 14 रनों का योगदान दिया। नगर निगम के गेंदबाजी में पंकज ने 3 एवं अजय व इरशाद ने 2-2 विकेट लिये। इस तरह नगर निगम की शानदार हुई। मैने ऑफ द मैच रवि नरवारे को चुना गया। 
दूसरा मैच साइबर पुलिस एवं एम.पी.आर.डी.सी. के बीच खेला गया। साइबर पुलिस ने टॉस जीतकर खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 148 रन बनाये, जिसमें महेन्द्र राजपूत के 37, बॉबी के 33 एवं शुभम के 22 रन शामिल हैं। गेंदबाजी में एम.पी.आर.डी.सी. के नावेद ने 4 तथा सुनील व एस.आर. अहिरवार ने 1-1 विकेट लिया। जबावी पारी में एम.पी.आर.डी.सी. की टीम 17.3 ओवर में 106 रन पर ही सिमट गई, जिसके सुनील इक्लेश्वरी ने 25, प्रदीप चौधरी ने 21 एवं विजय ने 15 रन बनाये। गेंदबाजी में राम ने 3 एवं शिवम ने 2 विकेट लिये। इस तरह साइबर पुलिस ने अपने दोनों लीग मैच जीतकर सेमीफायनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच राम मनोहर दुबे को चुना गया।
आज का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथिगण- भोपाल नगर निगम के अपर आयुक्त श्री कमल सोलंकी एवं एम.पी. टूरिज्म के सी.जी.एम. श्री अक्षय श्रीवास्तव तथा साइबर पुलिस एस.पी. श्री विकास साहेबाल एवं एम.पी.आर.डी.सी. के ए.जी.एम. श्री एस.आर. अहिरवार ने किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष श्रवण एवं उपाध्यक्ष रवि करोसिया एवं सचिव हीरालाल श्रीवास मौजूद थे। 
रवि करोसिया


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस