नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में रैली



आज दिनांक 3 जनवरी 2020 को प्रातः 11:00 कृष्णा सामाजिक सेवा समिति के तत्वाधान में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के आनंद नगर से विशाल रैली पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भाजपा की फायर ब्रांड कहीं जाने वाली नेता सुश्री उमा भारती जी के ओजस्वी उद्बोधन के उपरांत प्रारंभ हुई l उमा भारती जी ने सर्वप्रथम उपस्थित जनता जनार्दन से कुर्सी पर बैठकर उद्बोधन देने के लिए माफी मांगी उन्होंने बताया छोटे से एक्सीडेंट के कारण उनके पैरों पर प्लास्टर लगा हुआ है, जिसके कारण वह मंच पर खड़े होकर भाषण देने में असमर्थ हैं, उमा भारती जी ने कहा आज तिरंगे को लेकर यह विशाल रैली निकाली जा रही है, उसका मात्र एक मुख्य कारण कांग्रेस सरकार की दूषित मानसिकता है, जो देश कि जनता को नागरिकता संशोधन अधिनियम के प्रति दुष्प्रचार कर रही हैl

 

कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर हिंदू मुस्लिम भाई बहनों को एक साथ बर्दाश्त ही नहीं कर पाती, इसीलिए CCA के बारे में अनावश्यक भ्रांतियां फैला रही हैl उमा भारती जी ने कहा हमारी संस्कृति सर्वधर्म समभाव की हैl और हमारे देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र भाई मोदी जी जिस प्रकार से देशहित के निर्णय ले रहे हैं, उसी का ही कारण है, कि आज पूरा देश नरेंद्र मोदी जी के साथ कदमताल करता हुआ नजर आ रहा हैl और मोदी जी के प्रत्येक निर्णय को आत्मसात कर रहा है, नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद तीन तलाक, धारा 370, एवं राम मंदिर के निर्माण कार्य, जैसे निर्णय हुए जिसे समस्त देशवासियों ने, उन निर्णयों का भली-भांति स्वागत किया, इन सभी चीज को देखकर, कांग्रेस पार्टी को अपनी जमीन खीसकती हुई दिखाई दे रही है, यह उसी बौखलाहट की देन है कि जो, नागरिकता संशोधन अधिनियम जैसे राष्ट्रहित निर्णय को भी, अपने में आत्मसात नहीं कर पा रही, इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी की रीति और नीति स्पष्ट दिखाई देती हैl

 

अपने उद्बोधन के पश्चात उमा भारती जी ने भारत माता के जयघोष के साथ रैली को प्रारंभ कियाl इस अवसर पर भोपाल जिला अध्यक्ष श्री विकास विरानी जी द्वारा भी अपने उद्बोधन में सीएए को संक्षिप्त में जनता के सामने रखा, और कहा कि इस प्रकार की विशाल  रैली विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं, अपितु प्रत्येक वार्ड में निकाली जाएगी, और जनता के सामने  नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में कांग्रेस द्वारा किस प्रकार का दुष्प्रचार किया जा रहा है, उसे जन जन तक पहुंचाया जाएगाl श्रीमती कृष्णा गौर जी के नेतृत्व में निकाली गई, रैली के प्रारंभ में श्रीमती कृष्णा गौर जी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने बताया कि यह अधिनियम  नागरिकता देने का है, पर कांग्रेस पार्टी देश की जनता को इस कानून के बारे में भ्रमित कर रही हैl जबकि कांग्रेस पार्टी ने ही धर्म के आधार पर देश को दो हिस्सों में बांटा थाl

श्रीमती कृष्णा गौर जी ने कहा की कांग्रेस को मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्य एवं देश हित में लिए, लिए जा रहे निर्णयो को पचा नहीं पा रही, वह जनता को कभी CAA, कभी NRC को लेकर भ्रमित करने का कार्य कर रही है, जबकि कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं द्वारा एनआरसी को सही बताया गया थाl श्रीमती कृष्णा गौर जी ने कहा अब धीरे-धीरे देश की जनता कांग्रेस की चाल और चरित्र को समझ रही है, और इसकी बहुत बड़ी कीमत आने वाले भविष्य में चुकानी पड़ेगीl

 

कार्यक्रम के अंत में आज निकाली गई महारैली के प्रभारी श्री केवल मिश्रा जी द्वारा मंचासीन अतिथियों का एवं हजारों की संख्या में उपस्थित जनता जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त किया गयाl

 

*अजय सोनी*

भाजपा वार्ड संयोजक 

गोविंदपुरा विधानसभा


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस