मंत्री श्री बघेल ने की यांत्रिकी शाखा के कार्यों की समीक्षा


श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल, मंत्री, पर्यटन एवं नर्मदा घाटी विकास विभाग द्वारा 09/01/2020 को इंदौर स्थित मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में पर्यटन विभाग के इंजीनियरों के साथ विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें श्री बघेल ने सरकार की स्वदेश दर्शन योजना, बुद्धिस्ट सर्किट, वाइल्डलाइफ सर्किट, प्रसाद योजना के साथ ॐ सर्किट के अंतर्गत किये जाने वाले विकास और निर्माण कार्यों की भी विस्तृत रूप से समीक्षा की, साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर कराये जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की गई,  बैठक में श्री बघेल ने निगम के सभी इंजीनियर्स को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तथा तय समय सीमा में पूर्ण किये जावें।


इसके साथ ही मंत्री श्री बघेल ने पर्यटन निगम के रीज़नल ऑफिस इंदौर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों  के साथ इंदौर रीजन की इकाईयों के व्यवसाय की जानकारी भी ली, तथा श्री बघेल ने मार्केटिंग स्टाफ को निर्दे‍श दिये की निगम के व्यवसाय वृद्धि के लिये कार्पोरेट एवं निजी संस्था्नों से भी संपर्क करके निगम के व्यवसाय को बढ़ाया जाये।


उक्त समीक्षा बैठक में विशेष कर्तव्‍यस्‍थ अधिकारी श्री विनोद कुमार अमर, विशेष सहायक ,श्री वीरेन्द्र पटेल, मुख्या अभियंता श्री के.पी.एस. राणा, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एस.के. गुप्ता एवं पर्यटन निगम के यांत्रिकी शाखा के सभी कार्यपालन यात्रियों सहित इंदौर प्रक्षेत्र के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस