मंत्री बघेल ने किया 1 करोड़ 58 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन


 पर्यटन सुविधाओं के विस्तार की श्रृंखला में मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा मेघनाद घाट, ग्राम चंदनखेड़ी, जनपद पंचायत निसरपुर, जिला धार में राशि रु. 1 करोड़ 58 लाख की लागत से कराए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन मध्य प्रदेश शासन के पर्यटन एवं नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह बघेल द्वारा किया गया।


श्री बघेल ने कहा कि आज से लगभग 2 वर्ष पहले पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी जब मां नर्मदा की परिक्रमा के दौरान इस क्षेत्र में पधारे थे, तब क्षेत्र की जनता ने उनसे क्षेत्र के विकास की मांग की थी, तब श्री सिंह ने आप सभी को आश्वस्त किया था कि वे इस क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगे, श्री बघेल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने भी मुझे नर्मदा घाटी विकास विभाग का मंत्री बनाकर मुझे मां नर्मदा की सेवा करने का अवसर दिया है । श्री बघेल ने कहा कि इस स्थान पर बड़ी संख्या में मां नर्मदा की परिक्रमा करने वाले श्रद्धालु आकर ठहरते हैं, विश्राम करते हैं, एवं भोजन इत्यादि की व्यवस्था करते हैं, इसलिए मां नर्मदा परिक्रमा वासियों की लिए यह मेघनाद घाट महत्वपूर्ण पड़ाव है, मध्य प्रदेश पर्यटन द्वारा यहां कराए जाने वाले विकास कार्यों के अंतर्गत यहां डे-शेल्टर, मल्टीपरपज़ हॉल, सोलर एल्युमिनिशयम कार्य, विद्युतीकरण, फेंसिंग एवं परिक्रमा वासियों के लिए जन सुविधाओं सहित अन्य विकास कार्य कराये जायेंगे। साथ ही इस क्षेत्र के स्थानीय लोगों और बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिल सके उसके लिए भी इस स्थान को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है, इस अवसर पर मंत्री बघेल ने कुक्षी क्षेत्र में माँ नर्मदा के तट पर 5 नये घाट के निर्माण किये जाने की घोषणा भी की। 


इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री पन्ना लाल मंडलोई, अध्यक्ष जनपद पंचायत, निसरपुर, जिला धार, श्रीमती ललिता लाल जी पटेल, सदस्य जिला पंचायत धार, श्रीखेमेन्द्र सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत निसरपुर, धार, श्रीमती अनिता प्रेम सिंह, सदस्य जनपद पंचायत, निसरपुर, श्री शेर सिंह चौहान, सहित म.प्र. पर्यटन विकास निगम के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री विनोद अमर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, श्री बी.एस.कलेश इंदौर रीजन के कार्यपालन यंत्री श्री डी.एस. यादव, इंदौर रीजन के रीज़नल मैनेजर श्री एस.के गुप्ता सहित बड़ी संख्या में निसरपुर जनपद पंचायत, जिला धार के रहवासी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस