महापौर ने निगम आयुक्त विजय दत्ता के साथ सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

नागरिकों को स्वच्छता हेतु किया प्रेरित



                                                    भोपाल, 03 जनवरी 2020
    महापौर श्री आलोक शर्मा ने निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता के साथ शुक्रवार को प्रातःकाल में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। महापौर श्री शर्मा ने वार्ड क्र. 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21 के अंतर्गत आने वाले मुख्य मार्गों, गली-मोहल्लों में जाकर नागरिकों से सीधा संवाद किया और स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में अपने शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने में नगर निगम द्वारा किए जा रहे स्वच्छता के कार्यों में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। महापौर श्री शर्मा ने नागरिकों से अपने घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को पृथक-पृथक डस्टबिन में एकत्र कर निगम के कचरा एकत्रीकरण वाहनों को देने का आव्हान किया। इस मौके पर निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने निगम द्वारा किए जा रहे स्वच्छता संबंधी कार्यों के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री राजेश राठौड, उपायुक्त श्री एल.आर.कोली, संबंधित क्षेत्र के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
    स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में भोपाल शहर को स्वच्छता का सिरमौर बनाने के दृष्टिगत नगर निगम भोपाल की पूरी टीम शहर को कचरा मुक्त बनाने हेतु दिन-रात मेहनत कर रही है। महापौर श्री आलोक शर्मा द्वारा शहर के नागरिकों को जागरूक करने हेतु स्वच्छता जागरूकता अभियान के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे है। शुक्रवार को प्रातःकाल में महापौर श्री आलोक शर्मा ने निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता के साथ वार्ड क्र. 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21 के अंतर्गत आने वाले चौक बाजार, मारवाड़ी रोड, गुलिया दाई का मोहल्ला, इतवारा, मंगलवारा, हनुमानगंज, घोड़ानक्कास, लखेरापुरा, बस स्टैंड, छोला रोड, इब्राहिमगंज, टीला जमालपुरा, डी.आई.जी. बंगला, बैरसिया रोड, भोपाल टॉकीज, हमीदिया रोड, रेल्वे स्टेशन सहित विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। महापौर श्री शर्मा ने भ्रमण के दौरान टीला जमालपुरा सहित अनेक क्षेत्रों में स्वयं देखा कि नागरिक अपने घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को पृथक-पृथक डस्टबिन में लाकर कचरा वाहनों मंे डाल रहे थे। महापौर श्री शर्मा ने नागरिकों से बातचीत की और पूछा कि आपके मोहल्ले/कालोनियों में कचरा गाड़ी समय पर आती है या नहीं, नागरिकों ने बताया कि हमारे यहां कचरा वाहन नियमित रूप से आता है साथ ही नागरिकों ने बताया कि निगम के सफाई संबंधी कार्य बेहतर ढंग से किए जा रहे है। महापौर श्री शर्मा ने नगर निगम की टीम द्वारा स्वच्छता हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की और निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता सहित संबंधित प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों, दरोगाओं और स्वच्छता सेवकों को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई दी। महापौर श्री शर्मा ने नागरिकों को निगम के स्वच्छता संबंधी कार्यों में सहयोग प्रदान कर अपने शहर भोपाल को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का आग्रह किया। इस मौके पर निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण के निर्धारित मापदण्डो के अनुरूप स्वच्छता संबंधी कार्यों को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।   


--------------         


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस