महापौर आलोक शर्मा ने उद्यानिकी कार्य हेतु नवीन वाहनों का किया लोकार्पण

स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत निगम के उद्यानों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु 01 दर्जन वाहन क्रय किए गए है
                                                   भोपाल, 03 जनवरी 2020



    महापौर श्री आलोक शर्मा ने निगम के उद्यान विभाग की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के दृष्टिगत उद्यान विभाग को आवंटित नवीन वाहनों को विधिवत पूजा-अर्चना एवं हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर लोकर्पित किया। उद्यानों की व्यवस्थाओं को स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के निर्धारित मानकों अनुसार सुनिश्चित करने हेतु उद्यान विभाग को 01 दर्जन नवीन वाहन उपलब्ध कराए गए है। वाहनों के लोकार्पण अवसर पर अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, महापौर परिषद के सदस्यगण सर्वश्री महेश मकवाना, सुरेन्द्र बाड़ीका, दिनेश यादव, शंकर मकोरिया, उपायुक्त श्री हरीश गुप्ता व श्री विनोद कुमार शुक्ल, कार्यपालन यंत्री श्री संतोष गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री मनोज मौर्य सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।   
    महापौर श्री आलोक शर्मा ने शुक्रवार को श्यामला हिल्स स्थित जलकार्य विभाग कार्यालय परिसर में उद्यान विभाग को उपलब्ध कराई गई 01 दर्जन वाहनों का लोकार्पण करते हुए कहा कि नगर निगम के इतिहास में पहली बार उद्यान विभाग की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के दृष्टिगत मिट्टी, खाद, पौधे, गमले आदि का परिवहन सुगमतापूर्वक कराने हेतु वाहन उपलब्ध कराए गए है। श्री शर्मा ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के निर्धारित मापदण्डों अनुरूप राजधानी भोपाल में 61 उद्यानों में व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित किया जा रहा है। महापौर श्री शर्मा ने कहा कि लगभग 54 लाख रुपये की लागत से ये वाहन क्रय किए गए है और आवश्यकतानुसार और वाहनों को क्रय किया जाएगा। महापौर श्री शर्मा ने कहा कि निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में अपने शहर को स्वच्छता का सिरमौर बनाने हेतु निगम की पूरी टीम तत्परतापूर्वक कार्य कर रही है और अब निश्चित ही हम अपने शहर को स्वच्छता के शिखर पर लेकर आयेंगे। 





Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट