मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड में पर्यटन कारोबारियों की जोरदार दिलचस्पी दिखी

-'दक्षिण एशिया व्यापार एवं पर्यटन आदान-प्रदान का 27वां आयोजन होगा एसएटीटीई 2020



08 से 10 जनवरी 2020 : मध्य प्रदेश अतुल्य भारत के सबसे तेज आर्थिक प्रगति करने वाले राज्यों में एक है। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने ग्रेटर नोएडा, दिल्ली-एनसीआर में 8 से 10 जनवरी 2020 को आयोजित इंडिया एक्सपो मार्ट में भागीदारी कर राज्य के पर्यटन उद्योग की असीम संभावनाओं को सामने रखा है ताकि सभी इसके बारे में जानें। इस साल आयोजन में 50 से अधिक देशों और पूरे भारत के विभिन्न शहरों के 1000 से अधिक एग्जीबिटर और प्रतिनिधि भाग लेंगे। तीन दिन के एक्सपो में कई उत्साहवर्द्धक साझेदारियां और घोषणाएं की गई जिससे इस उद्योग में नई संभावनाएं दिख रही हैं। पर्यटन एवं हास्पीटलीटी उद्योग के सभी भागीदारों का यह साझा मंच उन्हें कारोबार करने का नया अवसर देगा। श्री फैज़ अहमद किदवई, भा.प्र.से., पर्यटन सचिव, मध्य प्रदेश सरकार, एवं मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के प्रबंध निदेशक ने बताया "मध्य प्रदेश का देश के सबसे आकर्षक पर्यटन केंद्रों में नाम है। इसमें पर्यटकों के आने की असीमा संभावना है। हम राज्य और इसकी शानदार संस्कृति, कुदरत और वास्तुकला की विरासत एवं परंपरा एवं इतिहास को बढ़ावा देने के नए अवसरों का सृजन और पहल कर रहे हैंइस साल पर्यटन उद्योग के दिग्गजों ने मध्य प्रदेश में काफी दिलचस्पी ली है। बड़े आकार के स्टॉल लगे हैं।


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस