खुले में कचरा फेंकने वाले छात्र को दी समझाइश, व्यवसायी पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश

निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने किया शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण



भोपाल, 08 जनवरी 2020
 शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने तथा स्वच्छता संबंधी कार्यों व गतिविधियों को स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के मापदण्डों अनुसार सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता द्वारा निरंतर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ, सफाई व्यवस्था का निरीक्षण एवं स्वच्छता संबंधी कार्यों एवं गतिविधियों की मॉनीटरिंग भी निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम आयुक्त श्री दत्ता ने बुधवार को जोन क्र. 10 के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अशोका गार्डन क्षेत्र में खुले में कचरा फेंक रहे छात्र को खुले में कचरा न फेंकने की समझाइश दी वहीं भारत टॉकीज के समीप दूध की थैली सड़क पर फेंकने वाले चाय विक्रेता पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही निगम आयुक्त ने बिना अनुमति लगे बैनर आदि हटाने, पानी की निकासी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री कमल सोलंकी सहित जोन क्र. 10 के जोनल अधिकारी, सहायक यंत्री, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं वार्डों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने जोन क्र. 10 के अंतर्गत प्रभात चौराहा, अशोका गार्डन, न्यू अशोका गार्डन, निशातपुरा, सेमराकला, राजीव नगर, चांदबड़, राजेन्द्र नगर तथा भारत टॉकीज आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान निगम आयुक्त श्री दत्ता ने कचरा वाहनों द्वारा किए जा रहे डोर-टू-डोर कलेक्शन एवं कचरा पृथक्कीकरण आदि का भी निरीक्षण किया एवं अनेक स्थानों पर वाहन चालकों सहित अन्य अमले से रूट चार्ट, कचरा वाहनों का संचालन एवं कचरा पृथक्कीकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री दत्ता ने राजीव नगर सेमरा स्थित मण्डी क्षेत्र की धुलाई कराने, बड़ी खुली नालियों को ढ़कने, बड़े नालों की सफाई कराने एवं नालों की दीवार पर पेंटिंग कराने, रेलिंग की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने सड़कों पर पानी के भराव को रोकने हेतु पानी की निकासी सुव्यवस्थित करने, बिना अनुमति लगाए गए बैनर, पोस्टर तत्काल हटवाने एवं स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के मापदण्डों अनुरूप साफ-सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छता की गतिविधियां संचालित करने व नागरिकों को स्वच्छता कार्य के साथ ही सकारात्मक फीडबैक देने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। इस दौरान निगम आयुक्त श्री दत्ता ने ओ.डी.एफ. र्पाइंट्स एवं यूरिनेशन र्पाइंटस का भी निरीक्षण किया।


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस