' केपिटल मॉल ' में इस मकरसंक्रांति शॉपिंग संग पतंगबाज़ी की धूम

       


भोपाल-  पूर्ण भारत में मकरसंक्रांति का उत्सव अलग अलग नामों से प्रसिद्द है और उत्तरायण का यह पर्व बहुत उत्साह से मनाया जाता है | गुड़ तिल्ली की मिठाई पतंगों की पेंच और मिलने मिलाने आनंद त्यौहार की रौनक और बढ़ा देता है | इस महापर्व को शॉपिंग के साथ थोड़ा और रोचक बनाने के लिए मध्यप्रदेश की राजधानी में विश्वस्तरीय शॉपिंग के बेस्ट डेस्टिनेशन होशंगाबाद रोड स्थित  ' केपिटल मॉल ' ने भी खास तैयारी की है एवं मॉल की छत पर पतंगबाज़ी का आयोजन 12 जनवरी को गुड़ तिल्ली के लड्डू और रेवड़ी की मिठास के साथ भोपाल शहर में पतंगबाज़ी के कौशल को देखने के लिए किया गया है। इस मकरसंक्रांति के स्वर्णिम उत्सव के आयोजन के साथ ही आप ' केपिटल मॉल ' में शॉपिंग का अलग ही अहसास करेंगे इसके साथ ही भारी छूट के ऑफर्स और "पतंबाज़ी ऑफ़  ईयर", "बेस्ट काइट फ्लायर", "बेस्ट काइट" बनकर ढेरों उपहारों जैसे होम थिएटर, ट्रॉफीज, ब्लूटूथ, हेयर-स्ट्रेटनर, कॅश वाउचर अन्य कईं उपहार जीतकर 2020 की संक्रांति यादगार बना सकते हैं |  


 केपिटल मॉल ' के इवेंट पार्टनर अपना भोपाल इस कार्यक्रम से ग्राहकों के दिवस को मनोरंजक व यादगार बनाने के लिए अपनी पूर्ण उत्साह से इस आयोजन की कमान संभाल रहे है।  ग्राहक इस इवेंट के साथ अपनी शोपिंग का आनंद एक्सक्लूसिव ब्रांड जैसे एच एंड एम, ओनली, वेरामोदा, जुडिओ, लाइफस्टाइल, शुगर, जस्टवॉचेस जैसे बेस्ट ब्रांड्स की खरीदी से दोगुना कर सकेंगे | उल्लेखनीय है कि ' केपिटल मॉल ' में हाल ही में जस्टवॉचेस नया ब्रांड भी लांच किया जा चुका है एवं ' केपिटल मैल आगे भी और नए-नए ब्रांड्स लाने हेतु प्रतिबद्ध है |  


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस