कैम्पियन के ’तनय’ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

“विधार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता“ मे राज्य स्तर पर प्राप्त किया दूसरा स्थान, आर्यन गुप्ता को मिला तृतीय स्थान



भोपाल, 21 जनवरी 2020।  भारत की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता विधार्थी विज्ञान मंथन ने नए भारत के लिए डिजीटिल उपकरणों का प्रयोग नामक विषय पर विधार्थियों के लिए स्टेट लेवल कैम्प लेवल-2 प्रतियोगिता का आयोजन हाल ही में गिरधर ग्रुप ऑफ इंस्टीटियूट, मंडीद्वीप भोपाल किया गया। भारत की सबसे बड़ी इस विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में कैम्पियन स्कूल के छह छात्रों ने भी इसमें हिस्सा लिया जिसमें से जूनियर ग्रुप कैटेगरी में तनय श्रीवास्तव कक्षा आठवीं ने राज्य स्तर पर दूसरा व सीनियर ग्रुप कैटेगरी में आर्यन गुप्ता कक्षा दसवीं तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार परिणामस्वरूप तनय को तीन हजार रूपये, स्मृति चिन्ह एवं सार्टिफिकेट एवं आर्यन को दो हजार रूपये, स्मृति चिन्ह एवं सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं अन्य चार छात्रों सोहम गोंडानें, विनम्र मंडल, शाश्वत झा एवं अभय सोनी ने भी इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया एवं इनको स्मृति चिन्ह एवं सार्टिफिकेट प्रदान किया गया। इसमें से तनय श्रीवास्तव का चयन आगामी माह में चंडीगढ़ पंजाब में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी किया गया हैं। सभी विधार्थीयों ने इस परीक्षा संपूर्ण तैयारी कैम्पियन स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक श्री महेन्द्र कोठारी के नेतृत्व मे की थी। विद्यालय की तरफ से इस परीक्षा के समन्वयक श्री महेन्द्र कोठारी थे।
    प्राचार्य फादर डॉ.अथनस लकड़ा एस.जे., उप प्राचार्य फादर अमृतलाल टोप्पो एस.जे., ने इस परीक्षा के समन्वयक श्री मेहन्द्र कोठारी व सभी छात्रों उनके राज्य स्तर में उनके शानदार प्रदर्शन पर हार्दिक बधाईयाँ दी एवं आगामी प्रतियोगिताओं में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए व इस क्षेत्र में उनके कैरियर को लेकर दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की। 
फादर डॉ. अथनस लकड़ा एस.जे
प्राचार्य
कैम्पियन स्कूल, अरेरा कॉलोनी


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस