कैम्पियन के अंश अेरॉन लाल ने 39वीं अखिल भारतीय रोज़ फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जीते  दो प्रथम पुरस्कार एवं चार व्दितीय पुरस्कार

राज्यपाल द्वारा प्रदान किया गया पुरस्कार



 भोपाल, 7 जनवरी 2020।  कैम्पियन स्कूल अरेरा कॉलोनी, भोपाल के सेकेण्डरी सेक्शन की कक्षा नवमीं में अध्ययनरत अंश अेरॉन लाल ने गत दिवस भोपाल मध्यप्रदेश के लिंक रोड़ न. एक के गुलाब उघान में मध्यप्रदेश रोज़ सोसायटी तथा संचालनालय उघानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित 39वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी की फोटोग्राफी प्रतियोगिता में दो प्रथम पुरस्कार एवं चार व्दितीय पुरस्कार जीते। अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंश अेरॉन लाल को कुल छह पुरस्कार जीतने पर श्रेष्ठ फोटोग्राफर पुरस्कार भी प्रदान किया गया। पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह स्वरूप अंश को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद मध्यप्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री लाल जी टंडन द्वारा चाँदी के साँची स्तूप की प्रतिकृति एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 
प्राचार्य फादर डॉ.अथनस लकड़ा एस.जे., उप प्राचार्य अमृतलाल टोप्पो एस.जे., मैनेजमैंट कमेटी के मेंबर एवं वरिष्ठ शिक्षक श्री महेन्द्र कोठारी न अंश की इस सफलता पर प्रसंन्नता व्यक्त करने के साथ ही उसको बधाईयाँ दी व उसके आगामी प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी। 
फादर डॉ. अथनस लकड़ा एस.जे.
प्राचार्य
कैम्पियन स्कूल, भोपाल


 


 


 


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस