जीरो वेस्ट इज्तिमा के आयोजन में भोपाल नगर निगम की भूमिका को भारत सरकार के न्यूज लेटर ‘‘स्वच्छता संदेश’’ में सराहा गया

आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा प्रकाशित ‘‘स्वच्छता संदेश’’ के नवीन अंक में भोपाल के इज्तिमा में नगर निगम द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाशित की गई विशेष रिपोर्ट
भोपाल, 08 जनवरी 2020
भारत सरकार के केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा प्रकाशित ’’स्वच्छता संदेश’’ के नवीन अंक में भोपाल नगर निगम द्वारा आलमी तब्लिगी इज्तिमा को जीरो वेस्ट आयोजन बनाने की दिशा में कार्य योजना के तहत तत्परतापूर्वक की गई कार्यवाही एवं 3.त् (रिड्यूज, रियूज एवं रिसाईकिल) मंत्र को इज्तिमा के दौरान क्रियान्वित करने की सराहना करते हुए इस प्रकार के आयोजन को आदर्श आयोजन व प्रधानमंत्री के सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री भारत के सपने को साकार करने वाला कदम बताते हुए पूरे आयोजन की स्वच्छता को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। राष्ट्रीय न्यूज लेटर में इस प्रकार के बड़े आयोजनों को इससे पहले इतनी सराहना अथवा स्थान नहीं मिला है यह निश्चित ही नगर निगम भोपाल के आयुक्त सहित संपूर्ण नगर निगम के प्रयासों का सम्मान है।  
स्वच्छता संदेश में भोपाल के जीरो वेस्ट इज्तिमा में नगर निगम भोपाल द्वारा किए गए कार्यों पर 02 पृष्ठीय रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसमें नगर निगम भोपाल द्वारा कचरा के एकत्रीकरण एवं प्लास्टिक प्रबंधन हेतु किए गए कार्यों को प्रमुखता से प्रकाशित किया है जिसमें  इज्तिमा स्थल के 70 एकड़ क्षेत्र में प्रति 10 मीटर पर गीले-सूखे कचरे के लिए पृथक-पृथक डस्टबिन के साथ ही कचरा पृथक्कीकरण के प्रबंध एवं विभिन्न श्रेणियों के कचरे को अलग, अलग प्रकार से प्रबंधन गीले कचरे से आयोजन स्थल पर ही बॉयोगैस एवं कम्पोस्ट बनाने की व्यवस्था के साथ ही 04 दिवसीय आयोजन के दौरान संपूर्ण आयोजन स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों व पहुंच मार्गों पर की गई साफ-सफाई तथा आयोजन स्थल पर विभिन्न सुविधाओं के संबंध में लांच किए गए एप्प के संबंध में जानकारी को भी सम्मिलित किया है।
न्यूज लेटर के सम्पादकीय में भी भोपाल के प्रयासों को प्रमुखता से स्थान देते हुए सम्पादकीय टीम ने केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड के हवाले से लिखा है कि देश में प्रतिदिन 25 हजार टन प्लास्टिक वेस्ट निकलता है और उसकी 40 प्रतिशत मात्रा एकत्र भी नहीं हो पाती जो कि प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए चुनौती है और स्वच्छ भारत मिशन के लिए भी एक बड़ा मुद्दा बना है। ऐसे में भोपाल से एक आशा की किरण निकली जहां नगर निगम भोपाल एवं नागरिकों ने अपने सर्वोच्च प्रयासों का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए एशिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम को प्लास्टिक फ्री एवं नो वेस्ट थीम पर आयोजित कर प्लास्टिक कचरे का प्रबंधन किया। 
स्वच्छता संदेश में इज्तिमा आयोजन के बाद की उपलब्धियों को भी विशेष रूप से प्रकाशित करते हुए लिखा है कि इसमें कोई शक नहीं है कि यह कार्य नगर निगम भोपाल के कठोर परिश्रम और दृढ़ निश्चय का परिणाम है। इज्तिमा के 72 वर्ष के इतिहास में पहली बार नगर निगम के साथ ही इज्तिमा आयोजनकर्ताओं, वालेंटियर्स व इज्तिमा में सम्मिलित धर्मावलंबियों के सहयोग ने ही जीरो वेस्ट इज्तिमा आयोजन के सपने को साकार किया है और यह अन्य सांस्कृतिक एवं सामाजिक समागमों के लिए प्रेरणा और स्वच्छता के लिए आदर्श आयोजन के साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री भारत के सपने को साकार करने वाला भी है।
विदित हो कि ईंटखेड़ी घासीपुरा में आयोजित इज्तिमा के आयोजन को निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने जीरो वेस्ट थीम पर आयोजित करने का बीड़ा उठाया और इसके लिए बेहतर कार्य योजना तैयार कर बेहतर प्रबंधन के साथ पूरे आयोजन स्थल एवं आसपास की साफ-सफाई सुनिश्चित कराई साथ ही स्थल पर ही गीले-सूखे एवं प्लास्टिक कचरे के पृथक्कीकरण एवं निष्पादन की व्यवस्था सुनिश्चित की और इज्तिमा के आयोजन के तत्काल बाद रिकार्ड 05 घण्टे में संपूर्ण आयोजन स्थल की सफाई कराई। 



  


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस