इनविक्ट्रॉन फाऊँडेशन ऑलंपियाड में कैम्पियन स्कूल का विनम्र मंडल शहर में फर्स्ट

कैम्पियन को मिला द्वितीय स्थान, छात्रों ने इस ऑलंपियाड में जीते कुल 16 पदक



भोपाल, 16 जनवरी 2020।    कैम्पियन स्कूल के सेकेण्डरी सेक्शन की कक्षा दसवीं में अध्ययनरत् होनहार छात्र विनम्र मंडल ने हाल ही में इनविक्टस द्वारा आयोजित इनविक्ट्रॉन ऑलंपियाड में शानदार व अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए संपूर्ण भोपाल शहर में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यालय एवं पूरे भोपाल शहर को गौरवान्वित कर दिया। भोपाल शहर में आयोजित इस ऑलंपियाड में विभिन्न सीबीएसई एवं प्राईवेट के लगभग 28 स्कूलों के सैंकड़ों छात्रों ने भाग लिया था। कैम्पियन स्कूल के सेकेण्डरी सेक्शन के कुल 35 छात्रों ने इसमें भाग लिया जिसमें से सोलह छात्रों ने इसमें पदक हासिल किया। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत कैम्पियन स्कूल को भी इस ऑलंपियाड में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक व कंप्यूटर लेकचरर श्री महेन्द्र कोठारी के मार्गदर्शन के द्वारा समस्त छात्रों ने इस ओलांपियाड“ में शानदार प्रदर्शन करते हुए “सार्टिफिकेट ऑफ मैरिट/एक्सीलेंस”, एवं पदक हासिल किया।  भोपाल शहर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विनम्र मंडल को “सार्टिफिकेट ऑफ मैरिट/एक्सीलेंस”, पदक एवं 2500/- रू का चैक प्रदान किया गया। सभी छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय कोठारी सर को दिया। यह प्रतियोगिता गत माह में आयोजित की गई थी व इसका परिणाम हाल ही में घोषित किया गया। प्राचार्य फॉदर डॉ.अथनस लकड़ा एस.जे., उप प्राचार्य फॉदर अमृतलाल टोप्पो एस.जे. ने श्री महेन्द्र कोठारी व सभी सोलह छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं उनको बधाईयाँ दी व भविष्य में उनके और बेहतर प्रदर्शन की कामना की। 
 फॉदर डॉ. अथनस लकड़ा एस.जे.
 प्राचार्य, कैम्पियन स्कूल, भोपाल


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस